पाकिस्तान को भारत से जुड़े विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) को महज दो महीनों में 410 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 127 करोड़ भारतीय रुपये) का नुकसान हुआ है. वहीं, पाकिस्तान के ट्रांजिट एयर ट्रैफिक में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को रोककर करा लिया बड़ा नुकसान, 410 करोड़ का हुआ घाटा
Pakistan Airspace Ban for India: Pahalgam Terror Attack के बाद भारत ने Indus Waters Treaty को रद्द कर दिया. जवाब में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों की एंट्री पर रोक लगा दी, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने इसके लिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के आकाओं को जिम्मेदार माना. कड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में भारत से जुड़े विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी. यह पाबंदी भारत में रजिस्टर्ड विमानों, भारतीय एयरलाइंस/ऑपरेटर्स द्वारा चलने वाले, मालिकाना हक वाले और लीज पर दिए गए विमानों पर लागू की गई.
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस पाबंदी के कारण PAA को 24 अप्रैल से 30 जून के बीच ओवरफ्लाइंग फीस से होने वाली आमदनी में गिरावट का सामना करना पड़ा. इससे रोजाना 100 से 150 भारतीय विमान प्रभावित हुए और पाकिस्तान का ट्रांजिट एयर ट्रैफिक करीब 20 फीसदी कम हो गया.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि 24 अगस्त तक बढ़ा दी है. वहीं, पाकिस्तानी एयरलाइंस को भी भारतीय हवाई क्षेत्र में एंट्री से रोक दिया गया है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने मुरलीधर मोहोल ने पुष्टि की थी कि पाकिस्तानी विमानों के लिए रोक 23 अगस्त, 2025 तक लागू रहेगी.
ये भी पढ़ें- आर्मी चीफ ने पाकिस्तान पर अटैक की मास्टर प्लानिंग अब बताई
पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने ये भी बताया कि 2019 में इसी तरह की रोक से अनुमानित 760 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 235 करोड़ भारतीय रुपये) का नुकसान हुआ था. दरअसल, फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था.
वीडियो: दुनियादारी: क्या पाकिस्तान की सियासत बदलने वाली है? इमरान खान के बेटों की चर्चा क्यों?