बाएं - योगी देवनाथ. दाएं – 2017 का उनके अकाउंट से किया गया वायरल ट्वीट. (फोटो- Twitter)
योगी देवनाथ. खुद को गुजरात में हिंदू युवा वाहिनी का प्रभारी बताते हैं. अखिल भारतीय साधु समाज के सदस्य हैं. इनकी एक वेबसाइट भी है - yogidevnath.in जिसके मुताबिक करीब 25 बरस से भारतीय जनता पार्टी के साथ भी वह जुड़े हुए हैं. योगी देवनाथ से जुड़ा एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक अन्य ट्वीट का स्क्रीनशॉट है, जो 2017 का है और योगी देवनाथ के अकाउंट से ही किया गया है. इसमें लिखा है –
“8,51,000 फॉलोवर्स होने पर सभी का दिल से धन्यवाद. ये फॉलोवर्स नहीं, मेरे परिवार का हिस्सा हैं. आप लोगों का ऐसे ही एक बहन को प्यार मिलता रहे.”
‘एक बहन’ इस शब्द पर ही विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि योगी देवनाथ ने एक महिला की पहचान से ट्विटर अकाउंट बनाकर फॉलोवर्स जुटाए. जब अच्छी खासी संख्या में फॉलोवर्स हो गए तो महिला का नाम वगैरह हटाकर अपनी जानकारी दर्ज कर दी. फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने ये आरोप लगाते हुए ट्वीट किया –
“मुबारक हो बहन. आपको ढेर सारा प्यार. लड़कियों के नाम से ट्विटर पर अकाउंट बनाओ और भक्तों को बेवकूफ बनाकर फॉलोवर्स बढ़ाओ. फिर नाम बदलकर असली नाम रख लो और वेरिफाइड करवा लो. सही है. ये अकाउंट पहले मिताली शाह के नाम से चलाया जाता था और अब इसे बदलकर योगी देवनाथ कर दिया गया है.”
जुबैर ने इस अकाउंट से किए गए और भी ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. कई ट्वीट 2014 के हैं, कई 2018 के. यानी अलग-अलग समय के ट्वीट्स हैं. इनमें योगी देवनाथ के अकाउंट से तमाम ऐसे ट्वीट्स दिख रहे हैं, जिनकी भाषा पढ़कर लगे कि किसी महिला ने ये ट्वीट्स किए हैं.
ये भी लिखा कि जब उन्होंने ये मामला सामने रखा तो योगी देवनाथ ने आनन-फानन में करीब 12 हज़ार ट्वीट्स डिलीट कर दिए.
ये मामला सामने आते ही ट्विटर पर यूज़र्स के जमकर कॉमेंट्स आने लगे.
देवनाथ बोले- अकाउंट हैक हुआ था
इस पूरे विवाद पर हमने योगी देवनाथ का भी पक्ष जाना. The Lallantop से बात करते हुए उन्होंने कहा –
“मेरा ट्विटर अकाउंट कई बार हैक हो चुका है. जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है, उस वक्त मेरा अकाउंट हैक हो गया था. तभी हैकर ने इस तरह का ट्वीट कर दिया था. मेरा अकाउंट 3-4 बार हैक हो चुका है और हर बार इस तरह के ट्वीट्स किए गए. फिलहाल हमने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं. अकाउंट वेरिफाइड होने के बाद भी पिछले दिनों मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश की गई थी. मैं साइबर सेल में इसकी शिकायत करूंगा.”
योगी देवनाथ ने ये भी दावा किया कि उनके पास हाल ही में एक विदेशी नंबर से मैसेज आए थे. मैसेज में कहा गया था कि वे ट्विटर के दफ्तर से हैं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारियां भरें वरना अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा. देवनाथ का दावा है कि ये भी उनका अकाउंट एक बार फिर हैक करने की कोशिश थी. इसके बाद योगी देवनाथ ने ट्वीट भी किया -
"ऐसे एंटी-हिंदू फैक्ट चेकर को इग्नोर करना चाहिए. #ArrestMohammedZubair"
यही नहीं, उन्होंने मोहम्मद जुबैर को लेकर कई ट्वीट किए. इनमें कई आपत्तिजनक बातें भी कहीं. उनके अलावा भी तमाम राइटविंग समर्थक इन स्क्रीनशॉट्स को ग़लत और भ्रामक बताते हुए #ArrestMohammedZubair ट्वीट कर रहे हैं. इसे लेकर इतने ट्वीट हुए कि ये ट्रेंड होने लग गया.