फेसबुक, ट्विटर पर वीडियो वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी दंगल कहेंगे तो बड़ा फूहड़ लगेगा यार. इतना रिपीट हो गया है. लेकिन इसमें सच्ची दिख रहा है कि मामला गरम है. मंच पर मुलायम सिंह स्पीच दे रहे हैं और अखिलेश आकर चीखने लगते हैं. इधर अखिलेश समर्थक जिंदाबाद जिंदाबाद कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले भैया का कैप्शन देखकर लगता है वो मुलायम सिंह यादव समर्थक हैं. भाषा डिकोड कर लोगे तो हमारी बात मान जाओगे. "यादवी की सिमा. अखिलेश ने की मुलायमसे हातापाई. मिड़िया silent." [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/ketan.tirodkar/videos/1429055127105558/"] ये वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है. ऐसी ही स्थिति 24 अक्टूबर 2016 को आई थी. जब गले मिलने के बाद अखिलेश और चचा शिवपाल भिड़ गए थे. मार कुटाई की नौबत आ गई थी. लेकिन इस वीडियो में मामला बाप बेटे की बीच तन रहा है.
ये भी पढ़ें: सपा का नया ड्रामा रिलीज़, 'मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं' अखिलेश यादव के लिए पागलपन, सना ने अपने और भाई के खून से लिख दिया ख़त
क्या अखिलेश ने मंच पर मुलायम को धकियाने की कोशिश की थी? देखें वीडियो
Z सिक्योरिटी की जरूरत अमर सिंह को नहीं, मुलायम को है. ऐसा न हो कहीं कुछ कर दे बिटुवा.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement