The Lallantop

हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची निर्भया केस की वकील की ADM से किस बात पर तनातनी हो गई?

निर्भया की तरह ही ये केस भी सीमा कुशवाहा लड़ेंगी.

post-main-image
निर्भया केस की वकील हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंची थीं, पर क्षेत्र के ADM जेपी सिंह ने उन्हें दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया. और दोनों के बीच इसी बात को लेकर तीखी बहस भी हुई. और अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- वीडियो का स्क्रीनशॉट)

उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला. यहां के ADM जेपी सिंह. इनका एक वीडियो सामने आया है. भीड़ से चारों तरफ से घिरे वो निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा से बहस कर रहे हैं. दरअसल, सीमा कुशवाहा हाथरस पीड़िता का केस लड़ेंगी. जैसे उन्होंने निर्भया केस लड़ा था. इसी संबंध में वो पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस गईं थीं. लेकिन उन्हें दो किलोमीटर पहले ही पुलिस ने रोक दिया. उसी को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई.

ADM ने कहा कि उनकी ड्यूटी है. वो उन्हें अंदर नहीं जाने देंगे. और जब सीमा कुशवाहा ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बोला कि वो उन्हें जाने की परमीशन नहीं दे सकते. इस दौरान सीमा ने एडीएम से कह दिया कि आप जैसे लोगों की वजह से रेप होते हैं. तो एडीएम ने गुस्से में उनकी ही कही बात दोहरा दी. कहा कि आप जैसे लोगों की वजह से होते हैं. इतना सुनते भीड़ में हो-हल्ला और चरम पर पहुंच गया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर बहस के कई वीडियो वायरल हैं. कोई एक मिनट का तो कोई दो मिनट का. इसी में से एक वीडियो हमें मिला. जिसमें सीमा एडीएम जेपी सिंह से कहती हैं कि

तुम लोग पीड़िता को नहीं बचा पाए. बाद में हाथ हिला देते हो. बताओ कितनी बेटी हैं. या फिर बिना बेटी के बाप हो? बताओ मुझे जवाब दो.

इस पर एडीएम कहते हैं- तमीज़ से बात करिए. पढ़ी लिखी हैं आप.

इस पर सीमा कहती हैं- क्यों तमीज़ से बात करूं?

एडीएम पुलिसबल से भीड़ को हटाने का आदेश देते हैं, तो सीमा जवाब में कहतीं कि अगर किसी के घर में बेटी हो तो आगे मत बढ़ना.

भीड़ भी एडीएम से कहती है कि आप हम लोगों को रोक पा रहे हैं, तो क्राइम को क्यों नहीं रोक पा रहे हैं? आपकी व्यवस्था तो इतनी तगड़ी है!

सीमा एडीएम से कहती हैं कि ड्यूटी करना सीखिए. एडीएम कहते कि

मैडम मर्यादा में बात करिए. आपसे ज्यादा हमें भी बोलना आता है. मेरी यहां ड्यूटी है आपको यहां रोकने की. आपको आगे नहीं जाने देंगे.

इस चिल्लम चिल्ली में दोनों अपनी बात पर डंटे रहते हैं. और अंतत: सीमा को पीड़ित परिवार से मिलने की परमीशन नहीं दी जाती.

सीमा कुशवाहा ने हाथरस जाने के पहले अपने वीडियो में कहा था कि उन्होंने निर्भया को न्याय दिलवाया. और अब वो हाथरस की पीड़िता को इंसाफ दिलवाएंगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ इतनी दरंदिगी हुई और जब उसकी मौत हो गई, तो यूपी पुलिस ने उसकी डेड बॉडी को पेट्रोल डालकर जला दिया. सीमा कुशवाहा का कहना है कि देश में निरंतर बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे ऐसा लगता है कि अब देश में संवेदनशीलता बिल्कुल नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि जैसे उन्होंने निर्भया केस में उनका साथ दिया. वैसे ही वो इस केस में भी उनका साथ देंगे.