The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hamas gaza chief Mohammed Sinw...

इजरायल के हमले में हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार की मौत, बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद की पुष्टि

Israel ने South Gaza में यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे एक अंडरग्राउंड कमांड परिसर पर हमला किया था. प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने दावा किया कि इस हमले में Mohammed Sinwar की मौत हो गई.

Advertisement
Mohammed Sinwar, Mohammed Sinwar Killed
अक्टूबर 2024 में मोहम्मद सिनवार को हमास में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी.
pic
मौ. जिशान
28 मई 2025 (Published: 08:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार की मौत का दावा किया है. उनकी मौत के दावे पहले से किए जा रहे थे. लेकिन नेतन्याहू ने इसकी आधिकारिक पुष्टि अब की है. उन्होंने बताया कि बीती 13 मई को इजरायल ने एक एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें सिनवार मारे गए. नेतन्याहू से पहले रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी यही दावा किया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने 13 मई को साउथ गाजा के यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे एक अंडरग्राउंड कमांड परिसर पर हवाई हमला किया था. कहा गया कि मोहम्मद सिनवार यहीं छिपा हुए थे. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इसी हमले में हमास की राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना भी मारे गए.

बुधवार, 28 मई को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली संसद ‘दी नेसेट’ में कहा, "हमने मोहम्मद दीफ, याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है."

CNN की खबर के मुताबिक, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि 13 मई के हमले में 28 फिलिस्तीनी मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हुए थे. हालांकि मंत्रालय ने ये नहीं बताया कि इनमें कितने आम नागरिक थे और कितने हमास के लड़ाके.

मोहम्मद सिनवार लंबे समय से हमास की सैन्य शाखा का हिस्सा थे. उन्हें इसके सबसे सीनियर कमांडरों में से एक माना जाता था. याह्या की मौत के बाद वे रैंक में और ऊपर उठ गए और हमास के नेतृत्व में एक प्रमुख शख्स बन गए. दावा किया जाता है कि सिनवार युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बातचीत में एक बड़ी अड़चन बन गए थे.

अक्टूबर 2024 में अपने भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद मोहम्मद सिनवार ने गाजा के दक्षिण में सीनियर लीडरशिप में एंट्री ली. याह्या पर आरोप था कि उन्होंने ही 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमलों की साजिश रची थी. इसके बाद इजरायल ने गाजा में भारी एयर स्ट्राइक चालू रखीं. इजरायल ने हमास को पूरी तरह मिटाने की कसम खाई है. इस मकसद को पूरा करने में इजरायल याह्या की मौत को अहम पड़ाव मानता है.

युद्ध के दौरान इजरायल ने हमास के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने पर पूरा ध्यान लगाया. सिनवार भाइयों के अलावा इजरायल ने अलग-अलग मिशन में सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ और राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया को भी मार दिया.

वीडियो: 'पुतिन आग से खेल रहे हैंं', ट्रंप का या बयान रूस को पसंद नहीं आया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement