Kerala के Wayanad Landslide में अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने वायनाड में भूस्खलन आने को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने भूस्खलन को गोहत्या से जोड़ दिया है. राजस्थान के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने दावा किया कि जहां भी गोहत्या होती है, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.
केरल में 358 लोगों की मौत पर BJP नेता बोले- 'गाय काटोगे तो ऐसी तबाही होगी... '
ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने कहा कि Kerala के Wayanad में हुईं Landslide की घटनाएं सीधे तौर पर 'गोहत्या' का नतीजा हैं. और क्या-क्या कहा BJP नेता ने?

30 जुलाई को, मुंडाकई, चूरलमाला और मेप्पाडी सहित वायनाड के कई गांवों में भूस्खलन हुआ. राज्य सरकार के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, केरल के वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 3 अगस्त को 358 तक पहुंच गई. बचाव दल अपना काम करने में अभी भी लगे हैं. मलबे और ढह गए घरों के नीचे फंसे लोगों की तलाश के लिए डीप सर्च रडार का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस बीच मीडिया से बात करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन की घटनाएं सीधे तौर पर 'गोहत्या' का नतीजा हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक केरल में यह प्रथा बंद नहीं की जाती, तब तक ऐसी ही त्रासदियां जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों में बादल फटने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन वे इतनी बड़ी आपदाएं नहीं लातीं.
पूर्व विधायक ने आगे कहा,
"2018 से हमने एक पैटर्न देखा है, जहां गोहत्या में शामिल क्षेत्रों में ऐसी दुखद घटनाएं होती हैं. अगर गोहत्या बंद नहीं हुई, तो केरल में ऐसी ही त्रासदियां होती रहेंगी."
यह भी पढ़ें: गांव-गांव मिल रहे बॉडी पार्ट्स... ISRO की तस्वीरें बता रहीं वायनाड भूस्खलन की कहानी, कितनी भीषण थी आपदा!
उधर, इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा के इनपुट के मुताबिक वायनाड से ताजा अपडेट ये है कि 1,300 से अधिक बचावकर्मी भारी मशीनरी और कई लेटेस्ट उपकरणों के साथ अभी भी मलबे के नीचे जीवित लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. 3 अगस्त को वायु सेना के विमान से नॉर्दर्न कमांड से एक ज़ेवर राडार और दिल्ली के तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन से चार रीको रडार वायनाड ले जाए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक भूस्खलन में अभी तक 200 से ज्यादा लोग लापता हैं.
वीडियो: केरल के वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 160 से ज़्यादा लोगों की मौत, ड्रोन से देखिए मंजर