देश की सबसे आधुनिक हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) गुरुवार, 6 अक्टूबर को एक हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा गुजरात (Gujarat) में हुआ. मुंबई से गांधी नगर आते समय ट्रेन भैंसों के एक झुंड से टकरा गई. इससे ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया. अब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने भैंसों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
टक्कर से खुल गया था वंदे भारत ट्रेन के इंजन का हिस्सा, भैसों के मालिकों पर FIR हो गई
ट्रेन मुंबई से गांधी नगर जा रही थी. FIR के बाद रेलवे ने कहा है कि इस तरह के हादसों से बचने के लिए बाड़ लगाने का काम होगा.

अहमदाबाद के वटवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया,
‘वंदे भारत ट्रेन से हुए एक्सीडेंट में चार भैंसों की मौत हुई थी. इस मामले में गुरुवार शाम को एफआईआर दर्ज की गई. ये एफआईआर रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 147 के तहत दर्ज की गई. धारा 147 रेलवे के किसी भी हिस्से में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश और रेलवे की संपत्ति के दुरुपयोग से जुड़ी है.’
रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ग्रामीणों से मिलकर उन्हें ये सलाह भी दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को ट्रैक के पास न छोड़ें. उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए रेलवे बाड़ लगाने का काम भी करेगा.
Vande Bharat Train देर तक रुकी रहीइससे पहले 6 अक्टूबर को गैरातपुर-वटवा स्टेशन के बीच ये हादसा सुबह सवा 11 बजे हुआ था. इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पहुंचा. हालांकि, ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई. हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट तक रोका गया, टूटा हुआ हिस्सा सही करने और जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया.
ये ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है फिर वापस इसी रूट से होकर गांधीनगर आती है. इसे 30 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. उन्होंने ट्रेन में बैठकर गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक यात्रा भी की थी.

वंदे भारत ट्रेन नए अपग्रेड के साथ अधिकतम 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.
रेलवे बोर्ड देशभर में 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है. केंद्र सरकार ने मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के करीब 1600 डिब्बों का निर्माण करने का फैसला लिया है. इनमें से प्रत्येक डिब्बे पर आठ से नौ करोड़ रुपये की लागत आएगी.
वीडियो देखें : ख़ुद को भाजपा नेता बताने वाले ने वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन हथिया ली?