भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों को हुए कथित नुकसान पर अमेरिका द्वारा टिप्पणी करने से इनकार करने के बाद तनाव चरम पर है. 13 अगस्त को पूछे जाने पर, अमेरिकी विदेश विभाग ने NDTV से कहा कि इन विमानों के बारे में “पाकिस्तान से पूछें”. यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय वायु सेना प्रमुख ए.पी. सिंह ने खुलासा किया कि मई में, भारतीय वायु सेना ने जैकोबाबाद में F-16 विमानों के एक हैंगर पर हमला किया, जिससे उसका आधा हिस्सा नष्ट हो गया और संभवतः विमान क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने सुक्कुर और भोलारी एयरबेस पर भी हमले की बात कही, जिसमें कम से कम एक बड़े विमान और कई F-16 विमानों के मारे जाने का अनुमान है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कितने F-16 गिरे? अमेरिका ने क्या जवाब दिया?
13 अगस्त को F-16 के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इन विमानों के बारे में “पाकिस्तान से पूछें”.
Advertisement
Advertisement
Advertisement