The Lallantop

सपूत चलाए बंदूक, घर भर के लाइसेंस गए फूंक

रॉकी पर आदित्य सचदेवा को गोली मारने का इल्जाम है.उसने सड़क पर पास नहीं दिया था. रॉकी की पूरी फैमिली जेल में है. हथियारों का घर में क्या काम, DM ने लाइसेंस खत्म किया.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मनोरमा देवी और बिंदी यादव के कुलदीपक रॉकी की बंदूक से निकली गोली ने पूरे परिवार की जिंदगी तबाह कर रखी है. JDU से सस्पेंड हो गईं हैं मनोरमा. अब गया के DM ने उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए हैं. मनोरमा देवी के नाम तीन बंदूकें हैं. बिंदी यादव के नाम एक. बिंदी की बंदूक जब्त कर ली गई है. मनोरमा देवी को जमा करने के लिए बोला गया है. आखिरी तारीख नहीं दी गई है. फिर भी अगर वो जमा नहीं करती तो हथियार जब्त कर लिए जाएंगे. बिंदी यादव ने मनोरमा देवी से जबरदस्ती की थी शादी! रॉकी की मम्मी ने सरेंडर कर दिया है उस रात रॉकी यादव ने किया क्या था, आदित्य के दोस्तों ने बताया सलाम गरिमा! इस वर्दी वाली ने रॉकी यादव के मम्मी-पापा की हेकड़ी निकाल दी कहानी बिहार की: एक विधायक का बेटा जेल में, दूसरे का IAS में जेडीयू MLC के पूत ने पहले स्वीकारा फिर मर्डर से मुकरा मुझे रिहा करो, बेटे रॉकी से करवा दूंगा सरेंडर: बिंदी यादव

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement