The Lallantop

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का एक और वीडियो, पुलिसवाले क्या कर रहे थे, साफ दिखा

आठ पुलिसकर्मी खड़े, फिर भी कैदी मारते रहे.

post-main-image
2 मई की सुबह टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हुई थी (फोटो- आजतक)

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या (Tillu Tajpuriya murder) से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 2 मई की सुबह करीब सवा 6 बजे का है. वीडियो में दिख रहा है कि हमले के बाद कुछ पुलिस एक चादर पर टिल्लू को लेकर आते हैं. उसी दौरान एक बार फिर कुछ कैदी एक गेट से निकलर टिल्लू पर हमला करते हैं. वीडियो जेल की सेंट्रल गैलरी का है. दोबारा जब हमला होता है उस दौरान सभी पुलिसवाले पीछे हट जाते हैं. जेल के भीतर इस हत्याकांड को लेकर जेल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि तिहाड़ जेल की सुरक्षा में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस (TSP) तैनात होते हैं.

टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का मर्डर करवाने का आरोप था. 2 मई की सुबह तिहाड़ जेल में कुछ कैदियों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद जेल दो सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं. इस वीडियो की जघन्यता के कारण हम इसे दिखा नहीं सकते हैं. आपको बताते हैं कि दूसरे फुटेज में क्या-क्या दिख रहा है. सेंट्रल गैलरी के सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि एक सादी वर्दी वाला शख्स और दो पुलिस वाले खड़े हैं. तभी कुछ पुलिसकर्मी और सामान्य ड्रेस पहने व्यक्ति चादर में टिल्लू को उठाकर लाते हैं.

कैमरे के ठीक सामने एक गेट दिख रहा है. जैसे ही टिल्लू को वहां रखा जाता है, सामने वाले गेट से कुछ कैदी निकलकर टिल्लू पर हमला करने लगते हैं. उस दौरान वहां वर्दी में कम से कम आठ पुलिस वाले मौजूद दिख रहे हैं. एक पुलिस वाला एक कैदी को पकड़कर दूर करता है. तब तक दूसरा कैदी टिल्लू पर किसी नुकीली चीज से हमला करने लगता है. बाकी पुलिस वाले देखते रहते हैं और उसे हटाने की कोशिश नहीं करते हैं.

इस फुटेज के बाद जेल सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पहले तो टिल्लू ताजपुरिया की सेल में घुसकर हत्या हुई. उसके बाद पुलिस वालों के सामने दोबारा उस पर हमला होता है. इससे पहले जो सीसीटीवी वीडियो आया था, वो सुबह 6 बजकर 11 मिनट का था. यानी दूसरे फुटेज से 4 मिनट पहले का. पहले वीडियो में दिखता है कि कई टिल्लू ताजपुरिया को उसकी सेल से निकालते हैं और फिर किसी हथियार से उस पर बेरहमी से हमला करते हैं.

रोहिणी कोर्ट शूटआउट में नाम

दिल्ली पुलिस ने जेल के भीतर हुए इस हत्याकांड पर केस दर्ज किया था. वार्ड नंबर-5 में बंद टिल्लू के एक साथी रोहित ने बयान दिया था कि उसी ब्लॉक में बंद गोगी गैंग के सदस्य रियाज, राजेश, योगेश और दीपक, टिल्लू से दुश्मनी रखते थे. उसने बताया कि सभी ने 2 मई की सुबह चाकुओं से हमला करते हुए कहा था कि आज तेरा काम खत्म कर देंगे. रोहित के मुताबिक, जब उसने और कुछ कैदियों ने टिल्लू को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, टिल्लू ताजपुरिया तिहाड़ जेल से बदमाश नवीन बाली, कौशल और गैंगस्टर नीरज बवानिया के साथ मिलकर गैंग ऑपरेट करता था. उसका नाम रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था. सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसा दी थीं. गोगी की मौके पर ही मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे. तब टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में बंद था और उसकी गोगी गैंग से दुश्मनी थी और उसका नाम इस शूटआउट से जुड़ा था.

वीडियो: रात 3 बजे साक्षी मलिक का परिवार जंतर मंतर पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने ये किया