The Lallantop

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ में हत्या, अतीक मर्डर से क्या कनेक्शन निकला?

लोहे की रॉड से गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ!

Advertisement
post-main-image
टिल्लू ताजपुरिया (बाएं) के दुश्मन गैंग से अतीक मर्डर के आरोपियों के संबंध सामने आए थे | फाइल फोटो: आजतक

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर सुनील मान उर्फ़ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है (Tillu tajpuriya murder in tihar jail). टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का मर्डर करवाने का आरोप था.

Advertisement

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तिहाड़ जेल में योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू पर हमला किया. इसके बाद उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 2 मई, मंगलवार, सुबह साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई. हालांकि, अभी तिहाड़ जेल प्रशासन हार्ट अटैक से मौत बता रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कौन था टिल्लू ताजपुरिया?

आजतक की खबर के मुताबिक टिल्लू ताजपुरिया तिहाड़ जेल से कुख्यात बदमाश नवीन बाली, कौशल और गैंगस्टर नीरज बवानिया के साथ मिलकर गैंग ऑपरेट करता था. उसका नाम रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था. सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसा दी थीं. गोगी की मौके पर ही मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे. तब टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में बंद था और उसकी गोगी गैंग से दुश्मनी थी और उसका नाम इस शूटआउट से जुड़ा था.

Advertisement

माना जा रहा है कि टिल्लू की हत्या के पीछे गोगी गैंग का हाथ हो सकता है. टिल्लू और गोगी गैंग की दुश्मनी काफी पुरानी है. लेकिन कभी टिल्लू और गोगी दोस्त हुआ करते थे. फिर दुश्मनी ऐसी हुई कि अब तक गैंगवार में कई लोगों को जान जा चुकी है. टिल्लू ताजपुरिया गांव का रहने वाला है. वहीं जितेंद्र गोगी अलीपुर गांव का था. दोस्ती में खटास आने के बाद दोनों ने अलग-अलग गैंग बना ली. 2010 में बाहरी दिल्ली के एक कॉलेज छात्र संघ चुनाव से यह रंजिश शुरू हुई, जो गैंगवार में तब्दील हो गई.

अतीक मर्डर का टिल्लू कनेक्शन?

यूपी के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या से भी टिल्लू ताजपुरिया का कनेक्शन जुड़ा था. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अतीक-अशरफ की हत्या का एक आरोपी सनी काफी समय तक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के संपर्क में रहा था. जितेंद्र गोगी ने सनी को जिगाना पिस्टल दी थी और दिल्ली कोर्ट में अपने दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया को मारने का टारगेट दिया था. लेकिन, ये होता इससे पहले ही जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई.

बहरहाल, जब एसटीएफ अतीक मर्डर के तीनों शूटर्स से पूछताछ कर रही है, हत्या की कड़ियों को जोड़ने में लगी है, तब अचानक टिल्लू ताजपुरिया पर तिहाड़ में हमला होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisement

वीडियो: अतीक अहमद के बेटे असद के फोन से मिला ये खौफनाक वीडियो!

Advertisement