The Lallantop

पूर्व IAS अभिषेक सिंह ने सनी लियोनी के साथ शूट किया गाना, बोल हैं- 'मेरी पार्टी में कोई...'

सरकार ने अभिषेक सिंह को सस्पेंड किया था जिसके बाद उन्होंने IAS की नौकरी छोड़ दी थी. वो अपने एक्टिंग इंटरेस्ट को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं.

post-main-image
IAS अभिषेक सिंह ने सनी के साथ एक रैप सॉन्ग शूट किया है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

पूर्व IAS अभिषेक सिंह तो याद ही होंगे. वही जो चुनाव के दौरान फोटो खिंचाने के चक्कर में सस्पेंड हुए और बाद में IAS की नौकरी छोड़ दी. जी-जी सही सोच रहे हैं आप. वही एक्टिंग का शौक रखने वाले पूर्व IAS अभिषेक सिंह. सुना है अब पूरी गंभीरता के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर फोकस कर रहे हैं. एक वीडियो भी आया है उनका. इसमें अभिषेक सिंह एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ दिखे हैं (IAS Abhishek Singh with Sunny Leone).

तो खबर ये है कि पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ नज़र आएंगे. उन्होंने सनी के साथ एक रैप सॉन्ग शूट किया है. अभिषेक ने इस रैप सॉन्ग को खुद गाया भी है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. गाने के बारे में X पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सनी लियोनी ने उनके गाने में ग्लैमर का तड़का लगाया है. 

अभिषेक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 

"जौनपुर के मेरे सभी भाइयो-बहनो और बुजुर्गो, आज कितना शुभ दिन है! हमने अभी-अभी अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट पूरा किया है, जिसे मैंने खुद गाया है. गाना- "मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं." 

 

सनी की मौजूदगी ने वीडियो में ग्लैमर और जान डाल दी है. मुझे यकीन है कि आपको यह पसंद आएगा. मैं और मेरी प्रिय दोस्त और को-स्टार सनी लियोनी आप सभी को नवरात्रि और दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं!! आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी."

IAS अभिषेक सिंह ने इस्तीफ़ा क्यों दिया था?

आईएएस रहते समय अभिषेक सिंह को गुजरात चुनाव में आब्जर्वर की ड्यूटी दी गई थी. तब उन्होंने सरकारी गाड़ी के आगे फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसके बाद सरकार ने उन्हें राजस्व परिषद में अटैच कर दिया. लेकिन फिर उन्होंने अपनी नौकरी से ही इस्तीफा दे दे दिया. अभिषेक की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं.

अभिषेक सिंह सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. उनके 50 लाख से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. अभिषेक 'दिल तोड़ के' गाने की वजह से रातोंरात पॉपुलर हो गए थे. इसके बाद वो जुबिन नौटियाल के गाने 'तुझे भूलना तो चाहा' में दिखे थे. उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज़ दिल्ली क्राइम के सीज़न-2 में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: सस्पेंड हुए तो दे दिया इस्तीफा, अब क्या करने वालें हैं IAS अभिषेक सिंह?