The Lallantop

Operation Sindoor पर भ्रामक टिप्पणी, यूपी में 25 लोग गिरफ्तार, 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक

UP Police Action On Social Media Posts: यूपी पुलिस हेडक्वार्टर की सोशल मीडिया सेंटर की एक स्पेशल टीम इस काम को अंजाम दे रही है. यह टीम ऐसे अकाउंट्स पर 24 घंटे नज़र रख रही है, जो राष्ट्रविरोधी, भ्रम और अफवाह वाले कंटेंट पोस्ट या शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
(प्रतीकात्मक AI फोटो)
author-image
संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर भ्रामक और एंटी नेशनल (Misleading Social Media Content) कॉन्टेंट शेयर करने वालों से सख्ती से निपट रही है. पुलिस ने ऐसे 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन की तैयारी कर ली है. इन सभी को ब्लॉक करने के निर्देश दिए जाएंगे. राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने वाले कई लोगों को भी गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस हेडक्वार्टर की सोशल मीडिया सेंटर की एक स्पेशल टीम इस काम को अंजाम दे रही है. यह टीम ऐसे अकाउंट्स पर 24 घंटे नज़र रख रही है, जो राष्ट्रविरोधी, भ्रामक और अफवाह वाले कॉन्टेंट पोस्ट या शेयर कर रहे हैं. अभी तक टीम ने ऐसे 40 सोशल मीडिया अकाउंट चुने हैं. इन अकाउंट्स से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रविरोधी बातें पोस्ट की गई थीं. अब साइबर मुख्यालय इस पर कार्रवाई करते हुए इन्हें ब्लॉक करने का निर्देश देगा.

Advertisement

उधर, यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जनता से बिना तथ्य जांचे कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट न डालने और शेयर करने की अपील की है. उन्होंने कहा, 

लोगों को ऐसी भ्रामक और फेक जानकारियों से बचना चाहिए जिसकी वजह से लोगों में डर और सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े. किसी भी सूचना, घटना, फोटो और वीडियो की वेरिफिकेशन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है. 

वहीं, इन मामलों को लेकर राज्य भर के कई थानों में FIR दर्ज की गई है. बुलंदशहर, कानपुर, संभल, बलरामपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और अन्य जिलों में मामले दर्ज किए गए हैं. 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement

पुलिस की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर झूठी, भ्रामक या राष्ट्र विरोधी कॉन्टेंट पोस्ट करना या प्रसारित करना कानून के तहत दंडनीय अपराध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऑनलाइन झूठी या भड़काऊ जानकारी शेयर करने वाले लोगों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें.

वीडियो: म्यूजिक ऐप, एल्बम कवर से हटी पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement