The Lallantop

मुंबई के जिम में ट्रेनर ने एक्सरसाइज कर रहे युवक के सिर पर दे मारा मुद्गल, वीडियो वायरल

वीडियो में एक व्यक्ति अपनी एक्सरसाइज़ कर रहा होता है, लेकिन इसी बीच एक ट्रेनर आता है और उसके सिर पर लकड़ी के मुद्गल से हमला कर देता है. घटना के बाद ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

post-main-image
घटना के बाद ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फ़ोटो/वायरल वीडिया से स्क्रीनशॉट)

सोशल मीडिया पर मुंबई के एक जिम का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति अपनी एक्सरसाइज़ कर रहा है. इसी बीच एक ट्रेनर आता है और उसके सिर पर लकड़ी का मुद्गल मार देता है. घटना के बाद ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह के इनपुट्स के मुताबिक़ वीडियो मुंबई के मुलुंड ईस्ट में बने फिटनेस इंटेलिजेंस जिम्नेजियम का है. 18 जुलाई की सुबह 20 साल के योगेश शिंदे जिम गए थे. योगेश इस जिम के दो साल से मेंबर हैं. घटना के CCTV फुटेज में दिखता है कि योगेश कुछ लोगों के साथ खड़े हैं. एक्सरसाइज़ करने की कोशिश कर रहे हैं. उसी CCTV में जिम ट्रेनर भी दिखता है. उसके हाथ में लकड़ी का मुद्गल है, जिसे जिम या अखाड़े में एक्सरसाइज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मुद्गल का वजन काफी ज्यादा होता है.

वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी ट्रेनर कुछ देर योगेश को देखता है. जैसे ही योगेश लोगों से दूर होता है, ट्रेनर उनके सिर पर मुद्गल दे मारता है. ट्रेनर दूसरी बार योगेश पर मारता इससे पहले आसपास के लोग उसे दूर ले जाते हैं. वहीं योगेश अपना सिर पकड़ कर बैठ जाते हैं.

यह भी पढ़ें: शिवम दुबे को जिम्बाब्वे ने कूटा तो फैन्स ने एमएस धोनी को क्यों याद किया?

रिपोर्ट के मुताब़िक घटना के बाद योगेश को अस्पताल ले जाया गया. उनके सिर में चोट लग गई थी. बाद में पता चला कि उनके सिर में एक मामूली फ्रैक्चर भी हुआ है. हालांकि योगेश को खतरे से बाहर बताया गया है.

घटना के बाद योगेश ने जिम ट्रेनर के ख़िलाफ़ नवघर पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि योगेश पर हमले की घटना CCTV में कैद हुई है. उन पर हमला करने वाला जिम ट्रेनर ही है. हालांकि उसका नाम पता नहीं चल सका है. योगेश की शिकायत के बाद जिम ट्रेनर को गंभीर चोट पहुंचाने और हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

खबर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ट्रेनर ने योगेश पर हमला क्यों किया.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मजदूर सड़क किनारे काम करते हुए हो गया वायरल, जिम जाने वाले बॉडीबिल्डर्स भी इसके आगे फेल