The Lallantop

एलन मस्क की प्रैंकबाजी, ट्विटर में उनकी रीहायरिंग की जो कभी वहां थे ही नहीं

खबर बनाने वालों को नचा दिया.

Advertisement
post-main-image
राहुल लिग्मा (बाएं), एलन मस्क (बीच में) और डैनियल जॉनसन (दाएं). (तस्वीर- ट्विटर)

एलन मस्क को चैन नहीं है. ट्विटर पर कब्जा करने के बाद से शायद ही कोई दिन उनके किसी नए कांड की चर्चा के बिना गुजरा हो. अभी फिर कुछ किया है. ट्विटर के दो कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद दोबारा हायर किया है. नाम हैं राहुल लिग्मा और डैनियल जॉनसन. एलन मस्क ने दोनों के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है. साथ में लिखा है,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"लिग्मा और जॉनसन की वापसी का स्वागत है. अगर मैं गलत हूं तो इसे स्वीकार करना जरूरी है. उन्हें (नौकरी से) निकालना वाकई में मेरी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी."

प्रैंक हो गया!

आ गए ना आप धोखे में. ये कोई रीहायरिंग नहीं हुई है. एलन मस्क जो करने की कोशिश कर रहे हैं, वही हमने किया है. प्रैंक. राहुल लिग्मा और डैनियल जॉनसन ने भी यही किया था. दोनों ने कभी ट्विटर के लिए काम नहीं किया. जब वो कंपनी में थे ही नहीं तो एलन बाबू उन्हें निकाल कैसे सकते थे. ये नया कांड असल में एक प्रैंक है. बताते हैं.

Advertisement

हुआ ये कि जब मस्क के आने के बाद ट्विटर के कर्मचारियों को निकाले जाने की खबरें उड़ीं तो दो प्रैंक्सटर्स, यानी शरारती सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर कार्यालय के बाहर पहुंच गए. यही दोनों थे, राहुल लिग्मा और डैनियल जॉनसन. इन्होंने ट्विटर ऑफिस के बाहर अपनी मुंह लटकाए तस्वीरें खिंचवाई थीं. हाथ में बक्से लेकर इस तरह दिखा रहे थे जैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद अभी-अभी ऑफिस से अपना सामान लेकर बाहर निकले हैं. ये देख कई स्थानीय मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने राहुल और डैनियल पर स्टोरी कर डाली. कहा जाने लगा कि क्या टेस्ला सीईओ ने लोगों को ट्विटर ऑफिस से बाहर करना शुरू कर दिया है. 

प्रैंक वाली तस्वीर. (ट्विटर)
प्रैंक पर प्रैंक

राहुल और डैनियल का तो काम ही प्रैंक करना है. लेकिन इस मामले में एलन मस्क ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. वो ये प्रकरण शुरू होने के बाद से ही प्रैंक मूड में हैं. इस प्रैंक को और दिलचस्प बना रहे हैं मस्क के ट्वीट. राहुल और डैनियल के प्रैंक पर उन्होंने ट्वीट कर लिख दिया था कि ट्विटर के ये कर्मचारी इसी लायक थे कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाए. बाद में पता चला कि तीनों पब्लिक से प्रैंक कर रहे थे.

और अब मस्क ने एक और प्रैंक किया है जो हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं. राहुल और डैनियल के साथ फोटू खिंचवा रहे हैं ट्विटर के नए मालिक. कह रहे दोनों को रीहायर किया है, जबकि वे कभी कंपनी में थे ही नहीं. सब प्रैंक है.

Advertisement

खर्चा-पानी: ट्विटर के बुरे दिन शुरू, रोजाना हो रहा करोड़ों का घाटा

Advertisement