The Lallantop

DOGE के आंकड़ों पर सवाल, एलन मस्क ने भी माना टारगेट से काफी पीछे हैं

Elon Musk के नेतृत्व वाली संस्था DOGE के दिए गए आंकड़ें सवालों के घेरे में हैं. अमेरिकी फाइनेंस विशेषज्ञों ने बताया है कि DOGE अपने टारगेट को कम कर रहा है. और अपनी उपलब्धि को बढ़ा चढ़ा कर बता रहा है.

Advertisement
post-main-image
एलन मस्क को डॉनल्ड ट्ंप ने DOGE की जिम्मेदारी दी है. (इंडिया टुडे)

एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले हफ्ते पहली बार ये संकेत दिया कि उनका सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) अपने टारगेट से पीछे रह गया है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनकी टीम अगले वित्तीय वर्ष के फेडरल बजट में 1 ट्रिलियन की कटौती कर सकती है. और इसे चालू वित्तीय वर्ष के अंत यानी 30 सितंबर तक पूरा कर सकती है.

Advertisement

अब 10 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में मस्क ने उम्मीद जताया कि समूह लगभग 150 बिलियन डॉलर की बचत करेगा, जो उनके टारगेट से 85 प्रतिशत कम है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने DOGE के इन आंकड़ों का विश्लेषण किया है. उनके मुताबिक ये आंकड़ें भी बहुत ज्यादा हो सकते हैं.

DOGE के बचत की गिनती में लाखों डॉलर के गलत आंकड़ें शामिल होते हैं. इसमें ऐसे खर्च की गिनती होती है जो अगले वित्तीय वर्ष में नहीं जुड़ता है. यह ग्रुप ऐसे खर्चों के बारे में अनुमान लगाकर अपनी गिनती बढ़ा लेता है, जो शायद बिलकुल भी नहीं होगा.

Advertisement

DOGE के सबसे बड़े दावों में से एक, वास्तव में एक ऐसे कॉन्टैंक्ट को रद्द करने से जुड़ा है जो अस्तित्व में ही नहीं था. सरकार का कहना है कि उसने उस मामले में केवल प्रस्ताव मांगे थे, किसी विक्रेता या किसी कीमत पर समझौता नहीं किया था. लेकिन मस्क के ग्रुप ने इस करार को रद्द करने के लिए खुद को एक बड़े अमाउंट को बचाने का श्रेय दिया.

DOGE ने अब तक सरकार में बड़े पैमाने पर छंटनी की है. और दुनिया भर में अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले मानवीय सहायता में भारी कटौती की है. मस्क ने इन फैसलों को उचित ठहराते कहा कि समूह का काम पारदर्शी होगा. और यह बजट में कटौती करेगा, जिसे दूसरे लोग असंभव बताते हैं.

DOGE अपने टारगेट को कम कर रहा है. और अपनी उपलब्धि को बढ़ा चढ़ा कर बता रहा है, इससे कुछ सहयोगियों को इसके बारे में संदेह हुआ है. लिबर्टेरियन कैटो इंस्टीट्यूट में बजट और पात्रता नीति की निदेशक रोमिना बोकिया ने कहा, 

Advertisement

वे सिर्फ अपनी बातें घुमा रहे हैं. कई मामलों में बढ़ा-चढ़ा कर या नकली बचत का हवाला दे रहे हैं. सबसे निराशाजनक यह है कि हम उनके लक्ष्यों से सहमत हैं. लेकिन उन्हें हासिल करने में विफल होते देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें - गोली के छर्रे, सीक्रेट मीटिंग... ट्रंप और मस्क की दोस्ती टूटने वाली है?

न्यूयॉर्क टाइम्स ने DOGE के द्वारा किए गए दावों के बारे में सवाल भेजे थे, जिसका उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. इससे पहले उन्होंने स्वीकार किया था कि समूह गलतियां कर सकता है, लेकिन उन्हें सुधारा जाएगा.

वीडियो: मस्क और ट्रंप के बीच सबकुछ ठीक नहीं, सामने आए मतभेद

Advertisement