भारत में पिछले कुछ सालों में हर चुनाव के बाद EVM पर सवाल उठाए जाने की परंपरा सी बन गई है. पिछले महीने विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद भी ऐसा हुआ. EVM पर सवाल उठाते हुए कई वीडियोज भी यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे, जिसमें कई तरह के दावे किये जाते हैं. अब भारतीय चुनाव आयोग ने इन वीडियोज को लेकर एक्शन लिया है. यूट्यूब पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से जुड़े वीडियोज के साथ अब चुनाव आयोग का डिस्क्लेमर दिखाई देगा. इसे यूट्यूब ने इस हफ्ते ही एक ‘कॉन्टेक्स्ट’ इन्फॉर्मेशन पैनल के साथ जोड़ा है. ये पैनल चुनाव आयोग के डिस्क्लेमर के रूम में काम करेगा.
EVM पर सवाल उठाकर वीडियो बनाएंगे, यूट्यूब पर चुनाव आयोग ने ये व्यवस्था कर दी है
EVM से जुड़े कुछ वीडियोज के नीचे एक FAQ लिंक भी दिया गया है. जो ECI के पेज पर रीडायरेक्ट होगा. माने इस लिंक के जरिए आप सीधे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, EVM से जुड़े कुछ वीडियोज के नीचे एक FAQ लिंक भी दिया गया है. जो ECI के पेज पर रीडायरेक्ट होगा. माने इस लिंक के जरिए आप सीधे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. जहां आपको EVM और VVPAT (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रायल) मशीनों से जुड़े सवालों के जवाब मिलेंगे.
FAQ का फुल फॉर्म फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेशन्स यानी किसी चीज को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल है.
वीडियो में दिए गए इंफॉर्मेशन पैनल ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग इन इंडिया’ के तहत टाइटल 'इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया' में बताया गया है,
"इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में मजबूत तकनीकी सुरक्षा उपाय और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की ओर से लगाए गए प्रशासनिक सुरक्षा उपाय, ये सुनिश्चित करने के लिए हैं कि चुनाव पारदर्शी और स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से हों."
साथ ही यूट्यूब पर EVM सर्च करने पर भी एक इंफॉर्मेशन पैनल पर यह चीज दिखाई दे रही है. आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि चुनाव आयोग ने हाल में यूट्यूब को 70 वीडियोज की एक लिस्ट भेजी थी. इसमें उन्होंने ये इंफॉर्मेशन पैनल ऐड करने को कहा था. चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऐसा EVM और VVPAT मशीनों से जुड़े शंकाओं और सवालों के जवाब के लिए किया गया है.
इलेक्शन कमीशन की तरफ से शेयर की गई वीडियो लिस्ट में ऐसे वीडियो भी हैं, जिनमें EVM जैसी दिखने वाली मशीनों की धांधली के वीडियो हैं. चुनाव आयोग ने ये कदम लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले लिया है.
आगे EVM से जुड़े और भी वीडियोज में ये FAQ लिंक और इंफॉर्मेशन पैनल जोड़ा जाएगा. सूत्रों ने बताया है कि चुनाव आयोग इसके लिए ‘ट्विटर’ और ‘मेटा (फेसबुक)’ से भी संपर्क में है.