नीदरलैंड्स के आम चुनाव (Netherlands Election) पूरे हो चुके हैं. अनुमान है कि यहां के धुर-दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders) चुनाव जीत सकते है. एक एग्जिट पोल में सामने आया है कि वाइल्डर्स की पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV) इस चुनाव में सबसे आगे रहेगी.
नीदरलैंड्स चुनाव: इस्लाम विरोधी पार्टी की जीत पक्की, मस्जिदें बैन करने की बात कही थी
धुर-दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी PVV को डच चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है. एग्जिट पोल भी उनकी जीत का दावा कर रहा है. लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें अभी भी हाथ-पैर मारने होंगे.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गीर्ट वाइल्डर्स यूरोपियन यूनियन (EU) और नीदरलैंड्स में प्रवासियों के आने के विरोधी रहे हैं. सामने आए एग्जिट पोल में उनकी पार्टी PVV का परिणाम पहले से लगाए जा रहे सभी कयासों के उलट रहा है. PVV सभी पार्टियों को मात देते हुए 150 में से सबसे ज्यादा 35 सीटें जीत रही है.
PVV के पीछे फ्रैंस टिमरमैंस की लेबर पार्टी और ग्रीन लेफ्ट का गठबंधन है. ये अभी 25 सीटों पर जीत हासिल कर रहा है. ये फासला उम्मीद से काफी ज्यादा है. एग्जिट पोल आमतौर पर सही साबित होते हैं. चुनाव परिणाम आने पर अक्सर इनमें 2 सीटों से ज्यादा का अंतर नहीं होता.
इसे देखते हुए माना जा रहा है कि नीदरलैंड्स में PVV सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, उन्हें सरकार बनाने के लिए दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करना होगा. नीदरलैंड में सरकार बनाने के लिए कम से 76 सीटें चाहिए होती हैं. लेकिन किसी भी पार्टी को जीत का ये आंकड़ा मिलता नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल से ये साफ है कि कोई भी पार्टी अकेले यहां सरकार नहीं बना पाएगी.
ग्रीन लेफ्ट-लेबर पार्टी का गठबंधन पहले ही कह चुका कि वो ऐसी किसी भी सरकार में शामिल नहीं होगा जिसमें उसे PVV के साथ सहयोग करना पड़े. इस गठबंधन के अलावा केंद्रीय-दक्षिणपंथी पार्टी NSC और उदारवादी-रूढ़िवादी पार्टी VVD भी ऐसा कह चुकी हैं. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि ये पार्टियां तीसरे और चौथे नंबर पर रहेंगी.
ये भी पढ़ें- नीदरलैंड ने जीत लिया इंडिया का दिल!
PVV के नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर PVV को वोट देने वाले मतदाताओं का धन्यवाद किया.
EU और इस्लाम विरोधी हैं वाइल्डर्समीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाइल्डर्स ने अपनी जीत को शरणार्थियों और प्रवासियों के आने का अंत बताया. वे साफ तौर पर EU के विरोधी रहे है. वे नीदरलैंड की सीमाओं को नियंत्रित करने और यूरोपियन यूनियन को दिए जाने वाले भुगतान को काफी कम करने की बात कहते रहे हैं. साथ ही, वे इस यूनियन में किसी भी नए सदस्य को शामिल नहीं करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- नीदरलैंड के 'डोनाल्ड ट्रंप' का भारत को मैसेज
वे EU के साथ-साथ इस्लाम विरोधी भी रहे हैं. उनके भड़काऊ भाषणों के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं. वे सालों तक भारी पुलिस सुरक्षा में रहे हैं. वाइल्डर्स ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इसके अलावा, वे इस्लाम को पिछड़ा धर्म बता चुके हैं. साथ ही वे मानते हैं कि इस्लाम फासीवादी विचारधारा से चलता है. वाइल्डर्स कई बार कह चुके हैं कि वे नीदरलैंड्स में मस्जिदों और कुरान पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री की फोटो वायरल
वीडियो: नीदरलैंड के इस वैज्ञानिक ने चंद्रयान पर ISRO के दावे को ही उलट दिया