The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dutch MP Geert Wilders urges I...

नीदरलैंड के 'डोनाल्ड ट्रंप' का भारत को मैसेज, 'नूपुर शर्मा ने सच बोला, आतंकियों के आगे न झुकें'

डच सांसद गीर्ट विल्डर्स बोले- मत डरो, मैं तो अलकायदा की हिट लिस्ट में हूं

Advertisement
nupur-sharma-geert-wilders
नीदरलैंड के डोनाल्ड ट्रंप हैं गीर्ट विल्डर्स (बाएं) | फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
8 जून 2022 (Updated: 8 जून 2022, 07:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मोहम्मद (prophet muhammad) पर नूपुर शर्मा (Nupur sharma) की विवादित टिप्पणी को लेकर हंगामा जारी है. कई मुस्लिम देशों की नाराजगी के बाद अलकायदा ने भारत को दहलाने की धमकी दी है. इस बीच भारत को डच यानी नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स का समर्थन मिला है. विल्डर्स ने भारत को इन आतंकी धमकियों से न डरने की सलाह दी है. साथ ही सभी भारतीयों से नूपुर शर्मा के समर्थन में खड़े होने की अपील की है.

गीर्ट विल्डर्स बोले- मैं तो खुद हिट लिस्ट में

नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने अपने एक ट्वीट में लिखा,

'अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकवादियों के आगे मत झुको. वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं. पूरे भारत को नूपुर शर्मा के साथ होना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए. कई साल पहले अलकायदा और तालिबान ने मुझे अपनी हिट लिस्ट में रखा था. मुझे इस सबसे एक ही सीख मिली - आतंकवादियों के आगे कभी मत झुको. कभी नहीं!'

इससे पहले 6 जून को भी सांसद गीर्ट विल्डर्स ने नूपुर के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था,

'तुष्‍टीकरण कभी काम नहीं करता है. यह चीजों को और ज्‍यादा खराब कर देता है. इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं. आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नूपुर शर्मा का बचाव करते हुए गर्व महसूस करें और दृढ रहें. क्योंकि उन्होंने पैगंबर  मोहम्मद के बारे में सच बोला.'

इस ट्वीट के बाद गीर्ट विल्डर्स को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं. इसे लेकर उनका कहना था,

'पाकिस्‍तान से लेकर तुर्की तक से धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा. मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा.'

नीदरलैंड के डोनाल्ड ट्रंप हैं गीर्ट विल्डर्स

गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता हैं. उन्हें नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप भी कहा जाता है. गीर्ट विल्डर्स जितनी आक्रामक भाषा बोलते हैं, उतने ही आक्रामक उनके ट्वीट्स भी होते हैं. इसी के चलते उन्हें ट्विटर ने अस्थाई रूप से बैन भी कर दिया था. उन्होंने नीदरलैंड में पार्टी फॉर फ्रीडम की स्थापना की थी. यह दल नीदरलैंड की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. गीर्ट विल्डर्स 1998 से ही नीदरलैंड की संसद में हैं. वह इस्लामिक देशों के तीखे आलोचकों में शुमार किए जाते हैं.

वीडियो देखें | 'BycottQatarAirways' वाले वासुदेव जी, कतर एयरवेज ने आपके लिए एक संदेश भेजा है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement