वर्ल्ड कप में एंट्री लेते ही नीदरलैंड ने जीत लिया इंडिया का दिल!
मैच के बाद ये दिल भी जीत गए.

'उस देश का मेहमान बनने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते जो कहता है- अतिथि देवो भवः'
दूर यूरोप स्थित देश नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीम ने इस ट्वीट के जरिए खुद के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वॉलिफाई करने की घोषणा की. नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर भारत का टिकट कटाया.
क्वॉलिफायर्स के सुपर सिक्स का ये मैच बहुत रोमांचक रहा. नीदलैंड्स ने बास दे लीदे की बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई किया. लीदे ने पहले तो गेंद से 52 रन देकर पांच विकेट लिए और फिर धुआंधार सेंचुरी भी जड़ी.
# Bas De Leedeस्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट खोकर 277 रन बनाए थे. क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में हुए इस मैच में दे लीदे ने 92 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने इस मैच को 43 गेंदें बाकी रहते ही अपना नाम कर लिया.
नीदरलैंड्स ने छह विकेट पर 278 रन बनाकर मैच जीता. इसके साथ ही वह 2011 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे. नीदरलैंड्स ने पहली बारी 1996 में वर्ल्ड कप खेला था. दे लीदे के कमाल से पहले स्कॉटलैंड वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करता दिख रहा था.
लेकिन फिर दे लीदे ने सात चौके और पांच छक्के जड़ते हुए उन्हें क्वॉलिफिकेशन से दूर कर दिया. स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैक्मुलेन ने 106 जबकि कैप्टन रिची बेरिंगटन ने 64 रन बनाए थे. अब क्वॉलिफिकेशन के फाइनल में नीदरलैंड्स को श्रीलंका का सामना करना है.
दोनों ही टीम्स वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. अब ये टीम्स वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-8 में रही टीम्स के साथ वर्ल्ड कप खेलेंगी. इससे पहले श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई किया था. उन्होंने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के सुपर सिक्स मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया था. इसी मैदान में हुए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग की थी.
ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 165 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए महीष तीक्षणा ने चार, दिलशान मधुशंका ने तीन, मतीशा पतिराना ने दो जबकि दसुन शनाका ने एक विकेट लिया. जिसके बाद श्रीलंका ने पतुम निसंका की सेंचुरी के दम पर मैच जीत लिया. निसंका ने 101 रन की नाबाद पारी खेली.
वीडियो: रोहित विराट की छुट्टी या ब्रेक? हो गया टीम इंडिया का ऐलान