The Lallantop
Logo

दुनियादारी: तालिबान और Islamic state का नया कांड, भारत-अमेरिका का क्या कनेक्शन निकल आया?

क्या अमेरिका फिर से अफ़ग़ानिस्तान जा रहा है?

तालिबान ने अमेरिका का बदला ले लिया है. कैसे? अमेरिका ने जिस आतंकी के ऊपर लगभग 80 करोड़ रुपये का इनाम रखा था, तालिबान ने उसको उड़ा दिया है. लेकिन अमेरिका और तालिबान तो एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. फिर तालिबान का मन क्यों बदल गया? क्या दोनों के पीछे कुछ पक रहा है? क्या अमेरिका फिर से अफ़ग़ानिस्तान जा रहा है?