The Lallantop

सिद्दारमैया बोले, 'पूरे 5 साल CM रहूंगा', डीके शिवकुमार ने कहा, 'मेरे पास ऑप्शन...'

Karnataka Power Tussle: Siddaramaiah ने कहा कि वह पूरे पांच साल तक पद पर बने रहेंगे. इस पर D K Shivkumar की भी प्रतिक्रिया सामने आई. वह सिद्दारमैया की बात का समर्थन करते दिखे. लेकिन ठीक एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते.

Advertisement
post-main-image
कर्नाटक में नेतृत्व बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. (फाइल फोटो)

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Siddaramaiah) का बयान सामने आया है. उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को ख़ारिज कर दिया. कहा कि वह पूरे पांच साल तक पद पर बने रहेंगे. उनके बयान के बाद इसी मुद्दे पर डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार (D K Shivkumar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेरे पास विकल्प भी क्या है.

Advertisement

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से नेतृत्व बदलाव को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर जवाब देते हुए सीएम सिद्दारमैया ने कहा, 

मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा. क्या आपको कोई शक है? 

Advertisement

इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार से सिद्दारमैया के बयान पर सवाल पूछा गया. इस पर डी. के. शिवकुमार ने कहा, 

इसके अलावा मेरे पास क्या विकल्प है? मुझे उनके (सिद्दारमैया) साथ खड़ा रहना पड़ेगा. उनका समर्थन करना पड़ेगा. आलाकमान जो भी कहेगा, मुझे वही करना होगा. 

डीके शिवकुमार का ताजा बयान ठीक एक दिन पहले 1 जुलाई दिए बयान से थोड़ा अलग है. इससे पहले डिप्टी सीएम ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. उनका ध्यान 2028 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को मज़बूत करने पर है. लेकिन उनके समर्थन वाले विधायक लंबे समय से उन्हें सीएम पद पर बिठाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डीके शिवकुमार-सिद्दारमैया के बीच सब ठीक! फिर 'दूत' रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक क्यों गए?

भले ही सार्वजनिक तौर पर सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार सबकुछ सामान्य होने की बात करें, लेकिन अंदरखाने सबकुछ ठीक तो नहीं है. और इसका अंदेशा कांग्रेस आलाकमान को भी है. तभी तो स्थिति का जायजा लेने के लिए पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक रवाना किया गया. 

रणदीप 1 जुलाई को बेंगलुरु पहुंचे. उन्होंने भी नेतृत्व परिवर्तन की बात से इनकार किया. सुरजेवाल ने कहा, 

मीडिया में चल रही खबरें सिर्फ़ कल्पना की उपज हैं. मैं सभी कांग्रेस विधायकों से व्यक्तिगत तौर पर मिल रहा हूं. इसके पीछे मेरा मक़सद विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की पांच गारंटी योजनाओं का जायजा लेना है क्योंकि सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं.

एक दिन बाद ही सिद्दारमैया ने दोहराया कि वह सीएम बने रहेंगे. उन्होंने बीजेपी नेताओं के उन दावों का भी जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस उन्हें बीच में ही हटा सकती है. सिद्दा ने कहा कि बीजेपी कुछ भी दावा करेगी, क्या वे हमारे हाईकमान हैं? कांग्रेस पार्टी के आंतरिक मामले उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी तय नहीं करेंगे.

वीडियो: एक बार फिर TMC नेता के बयान पर बवाल, अब क्या कहा मंत्री ने?

Advertisement