The Lallantop

PM मोदी ने दी ट्रंप को बधाई, लेकिन पुतिन मूड में नहीं, रूस ने कहा- "देखेंगे, सोचेंगे, फिर..."

US Election Results 2024 Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. कुछ ने अपने बयान में बधाई नहीं भी दी है. जानिए यूक्रेन, इजरायल, ब्रिटेन, रूस, चीन और ईरान ने क्या कहा है

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर रूस की तरफ से अजीबो-गरीब बयान आया है | फाइल फोटो: इंडिया टुडे

डॉनल्ड ट्रंप का अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना तय हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 538 में से 277 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 270 सीटों से 7 ज्यादा हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 224 सीटें ही जीत पाईं. चुनाव की तस्वीर साफ़ होते ही दुनियाभर के नेताओं की तरफ से डॉनल्ड ट्रंप के लिए बधाई संदेश आने लगे हैं. इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के शी जिनपिंग से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर किसने क्या कहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत

ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,

Advertisement

"मेरे मित्र राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बढ़िया बातचीत हुई. उन्हें जीत की बधाई दी. तकनीक, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर उनके साथ काम करने का इंतजार है."

इजरायल:-

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डॉनल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा-

प्रिय डॉनल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई. व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. साथ ही ये जीत इजरायल और अमेरिका के बीच चले आ रहे महान गठबंधन पर भी तगड़ी मुहर लगाती है.

Advertisement
ब्रिटेन:-

डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का भी संदेश आया है. उन्होंने कहा,

'डॉनल्ड ट्रंप आपको चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई. मैं आने वाले सालों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. सबसे करीबी सहयोगी के रूप में हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्योग के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं... '

रूस:-

डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर रूस के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया आई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने ट्रंप की जीत पर कहा कि रूस की सरकार बेहद सावधानी से परिस्थितियों का आकलन कर रही है. अमेरिकी नेताओं के बयान का भी आकलन किया जा रहा है, इसके बाद बाद ही हमारी सरकार कोई फैसला लेगी. उन्होंने कहा पुतिन अभी डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई नहीं देंगे. वो ट्रंप की नीतियों को देखने के बाद ही उन्हें बधाई देने के बारे में सोचेंगे.

वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वो डॉनल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद उनके साथ काम करने और यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही ये भी कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने की उसकी शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये बात वाशिंगटन को पता है.    

यूक्रेन:-

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी डॉनल्ड ट्रंप को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में लिखा-

'डॉनल्ड ट्रंप को उनकी बड़ी चुनावी जीत पर बधाई! मुझे सितंबर में ट्रंप के साथ शानदार मुलाकात याद है. जब हमने यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को खत्म करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की थी.'

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आगे कहा कि वो ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत अमेरिका के नए युग की आशा करते हैं. साथ ही उम्मीद करते हैं कि अमेरिका से यूक्रेन के लिए लगातार समर्थन जारी रहेगा.

चीन:-

डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी एक संदेश जारी हुआ है. इसमें कहा गया है कि चीन अमेरिका के साथ परस्पर सम्मान के आधार पर काम करना जारी रखेगा. साथ ही चीन की नीतियां अमेरिका को लेकर पहले जैसी ही रहेंगी.

ये भी पढ़ें:- डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर खुश होने वालो, इससे हमें फायदे कम, नुकसान ज्यादा हो सकते हैं!

ईरान:-

ईरान सरकार की तरफ से भी डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर एक बयान आया है. सरकार के प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से हमारी योजनाओं में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. प्रवक्ता के मुताबिक इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियां पहले से की गई हैं. जो भी पूर्वानुमान हैं उनकी भी सक्रिय रूप से योजना बनाई गई है. बयान में आगे कहा गया है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों से ईरान के लोगों की आजीविका पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने समर्थकों के सामने क्या बड़ी बात कह दी?

Advertisement