The Lallantop

सस्ता सामान बेचने वाली Meesho में पैसा लगाने वाले 'महंगे' हो गए

शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से मीशो का शेयर का दाम लगातार चढ़ रहा है. अब कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब दोगुना हो चुका है.

Advertisement
post-main-image
मीशो का शेयर लगातार उछल रहा है (फोटो क्रेडिट: Aaj Tak)

जिन लोगों ने ई-कामर्स कंपनी मीशो के इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) में निवेश किया था, उनकी मौज हो गई है. शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से कंपनी का शेयर का दाम लगातार चढ़ रहा  है. अब कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब दोगुना हो चुका है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बुधवार 17 दिसंबर को मीशो के शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया. शेयर मार्केट में अपर सर्किट वह लिमिट होती है जिसके ऊपर किसी शेयर की कीमत एक दिन में नहीं बढ़ सकती. कंपनी के शेयर का भाव 17 दिसंबर को 216.35 रुपये पर बंद हुआ. इस ताजा तेजी के बाद मीशो का शेयर अपने इश्यू प्राइस 111 रुपये से करीब 95% चढ़ गया है. 

इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप करीब 98,000 करोड़ रुपये पहुंच गया. शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की कुल वैल्यू को मार्केट कैप कहते हैं. मीशो का IPO 3 दिसंबर को लॉन्च हुआ था. 5 दिसंबर को बंद हुआ था. 10 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग हुई थी.

Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स के पत्रकार वीर शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के जाने माने वित्तीय संस्थान और ब्रोकरेज फर्म UBS ने मीशो के शेयर के लिए 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ये खबर सामने आते ही कंपनी के शेयर रॉकेट पर सवार नजर आए. UBS का कहना है कि मीशो का बिजनेस मॉडल बाकी कई इंटरनेट कंपनियों से अलग और ज्यादा मजबूत है. इस वजह से कंपनी को लगातार कैश (नकद पैसा) मिल रहा है.

ब्रोकरेज का अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 से वित्त वर्ष 2029-30 के बीच कंपनी का नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) करीब 30% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा. नेट मर्चेंडाइज वैल्यू किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक तय अवधि में बेचे गए सामान की कुल शुद्ध बिक्री कीमत होती है. जबकि CAGR यानी Compound Annual Growth Rate का मतलब किसी बिजनेस की औसत सालाना वृद्धि दर है. 

UBS का कहना है कि नेट मर्चेंडाइज वैल्यू में यह बढ़ोतरी सालाना ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों की संख्या में तेज बढ़ोतरी से आएगी. यह 19.9 करोड़ से बढ़कर 51.8 करोड़ हो सकती है. इसके साथ ही सालाना ऑर्डर करने की औसत फ्रीक्वेंसी 9.2 से बढ़कर 14.7 होने की संभावना है. हालांकि, औसत ऑर्डर वैल्यू 274 रुपये से घटकर 233 रुपये रह सकती है. बता दें कि कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी के चलते मीशो के को-फाउंडर और सीईओ विदित आत्रे हाल ही में अरबपति बन गए हैं. 

Advertisement

वीडियो: Blinkit डिलीवरी एजेंट ने दिखाई 15 घंटे की कमाई, राघव चड्ढा ने क्या प्रतिक्रिया दी?

Advertisement