अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ब्रिक्स (BRICS) देशों को खुली धमकी दे दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस करने के लिए कोई नई करेंसी लॉन्च करते हैं तो वे उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे. दरअसल, 2023 के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों ने अपनी कॉमन करेंसी बनाने का प्रस्ताव रखा था. ट्रंप का ये बयान उसी प्रस्ताव का जवाब में माना जा रहा है. ब्रिक्स में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. इसके पहले ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी और चीन पर एक्सट्रा 10 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था.
ट्रंप ने भारत और इन देशों को अभी दे दी खुली धमकी, कहा- 'अगर नई करेंसी लाए तो... '
Donald Trump Warns BRICS: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump ने BRICS देशों को खुली धमकी दे दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर ब्रिक्स देश कोई नई करेंसी लॉन्च करते हैं तो वे उनसे इसका हिसाब चुकता करेंगे. उन्होंने बहुत बड़ी धमकी दे दी है.

ट्रम्प ने ब्रिक्स देशों को धमकाते हुए ‘X’ पर लिखा-
“हमें इन देशों से यह कमिटमेंट चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स करेंसी बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह किसी दूसरी करेंसी का समर्थन करेंगे. अगर ब्रिक्स देश ऐसा करते हैं तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और उन्हें शानदार अमेरिकी अर्थव्यवस्था में प्रोडक्ट बेचने को गुडबॉय कहने के लिए तैयार रहना चाहिए. वे किसी और मूर्ख को खोज सकते हैं. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा, और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए."
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका से व्यापार करने के लिए डॉलर का इस्तेमाल करना जारी रखना होगा. दरअसल, अगस्त 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में ब्रिक्स देशों ने अपनी करेंसी लाने की चर्चा की थी. ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार और निवेश के लिए कॉमन करेंसी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस साल भी अक्टूबर में हुए BRICS देशों के शिखर सम्मेलन में, रूस ने इस प्रस्ताव की जबरदस्त पैरवी की थी. रूस ने निशाना साधते हुए अमेरिका पर डॉलर को अपना हथियार बनाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने काश पटेल को बनाया FBI का डायरेक्टर, भारतीय मूल के पटेल के बारे में ये बातें आपको पता नहीं होंगी!
भारत पर भी पड़ सकता है प्रभावजाहिर तौर पर ट्रंप का ये निशाना भारत के लिए भी माना जा रहा है, क्योंकि ब्रिक्स में भारत भी शामिल है. ट्रंप की धमकी भारत के लिए इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि भारत अमेरिका से बडे़ लेवल पर सामान इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट करता है. हालांकि अभी भारत पर कोई टैरिफ नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन अगर भविष्य में भारत पर टैरिफ का दबाव बढ़ता है तो इसे भारत को बड़ी ही चतुराई से डील करना होगा. भारत सरकार को ट्रंप सरकार के साथ बातचीत करके दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करना होगा, जिससे टैरिफ बढ़ोत्तरी के खतरे को टाला जा सके.
वीडियो: दुनियादारी: ‘डॉनल्ड ट्रंप बहादुर हैं’, पुतिन ने बधाई दी, क्या अमेरिका-रूस की दोस्ती होगी?