भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन (India Pakistan Tension) अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है कि कर्नाटक कांग्रेस ने नया बवाल खड़ा कर दिया. पाकिस्तान की आलोचना करने के लिए पार्टी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. आरोप है कि इस पोस्ट में लगे नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था. इसे लेकर जब सियासी बवंडर मचा तो सफाई देने पार्टी के प्रदेश प्रमुख डीके शिवकुमार सामने आए. लेकिन उन्होंने विवाद को और तूल दे दिया, ये बोलकर कि ये तो ‘मामूली गलती’ है. बाद में इस 'X' पोस्ट को डिलीट तो किया ही गया, साथ ही इस गलती में जितने लोग शामिल थे उन्हेें कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया.
कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट किया, लेकिन नक्शे में जम्मू-कश्मीर 'गंवा' दिया!
कांग्रेस के कर्नाटक प्रमुख डीके शिवकुमार ने इस पर तुरंत सफाई भी दी. उन्होंने पार्टी की सोशल मीडिया टीम की खिंचाई की, लेकिन उनकी गलती को 'मामूली' भी बता दिया. शिवकुमार ने कहा कि कोई भी भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर को हटा नहीं सकता है, ये काम शरारत में किया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा पाकिस्तान को 1.3 बिलियन का लोन दिए जाने की आलोचना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था. लेकिन इस पोस्ट में एक ब्लंडर था. इसमें जो नक्शा शेयर किया गया था, उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था.
इसे लेकर बवाल शुरू हुआ तो पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया गया. कांग्रेस के कर्नाटक प्रमुख डीके शिवकुमार ने इस पर तुरंत सफाई भी दी. उन्होंने पार्टी की सोशल मीडिया टीम की खिंचाई की, लेकिन उनकी गलती को 'मामूली' भी बता दिया. शिवकुमार ने कहा कि कोई भी भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर को हटा नहीं सकता है, ये काम शरारत में किया गया है. शिवकुमार ने बताया,
इस गलती में शामिल सभी लोगों को मैंने हटा दिया है. जो भी लोग ये मामले देखते थे, उन्हें बर्खास्त कर दिया है.
लेकिन बीजेपी के हाथ मौका लग चुका था. कर्नाटक भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए एक्स पर लिखा,
कांग्रेस ने अपने पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने वाला नक्शा इस्तेमाल किया है. वे किसके निर्देशों का पालन कर रहे हैं, वजीर-ए-आला सिद्दारमैया? यह कोई गलती नहीं है. यह एक मानसिकता है. कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय हित सबसे आखिरी स्थान पर है.
ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी विवादित नक्शे दिखाने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आई है. दिसंबर 2024 में महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाले कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी. इसके लिए पार्टी की CWC बैठक के दौरान बेलगावी में कांग्रेस के बैनर पर भारत का गलत नक्शा देखा गया था. बैनर पर बने नक्शे में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से गायब थे.

भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उसने कहा था कि ये शर्मनाक और कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ये सब कर रही है. बीजेपी ने मामले को अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से भी जोड़ दिया था.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर पूर्व सेना प्रमुख ने जो कहा, सबको सुनना चाहिए!