The Lallantop

धीरज साहू के ठिकानों से मिले 351 करोड़, कांग्रेस सांसद को पता ही नहीं ये रिकॉर्ड बन गया!

80 लोगों की टीम पैसों की गिनती कर रही थी. इसके अलावे 200 लोगों की एक और टीम को बुलाया गया. जब्त पैसों को ओडिशा के विभिन्न बैंक शाखाओं में जमा करने के लिए लगभग 200 बैग और ट्रंक मंगाए गए थे.

Advertisement
post-main-image
पैसों की गिनती में 80 लोगों की टीम लगी हुई थी. (तस्वीर साभार: PTI)

कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dhiraj Sahu IT raids) से जुड़े बिजनेस ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में 351 करोड़ रूपये नकद बरामद किए गए हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इन रूपयों को गिनने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 लोगों की टीम काम रही थी. जब्त नकद की गिनती में 5 दिन लगे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

PTI ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि एक ही एक्शन में अभी तक इतना ज्यादा पैसा देश की किसी भी जांच एजेंसी को नहीं मिला था. 

दरअसल, बीते 6 दिसंबर से ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड, उसके प्रमोटरों और अन्य के खिलाफ छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी का मालिकाना हक झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार के पास है. सांसद के रांची और अन्य जगहों पर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. मामले में अभी तक कांग्रेस सांसद और कंपनी का पक्ष सामने नहीं आया है. टैक्स चोरी और बिना किसी रिकॉर्ड के लेन-देन के आरोप में ये छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिफंड सबका आ गया, आपका क्यों नहीं आ रहा?

एजेंसी के अनुसार, छापेमारी के दौरान एजेंसी को कैश से भरी 10 अलमारियां मिलीं. इसके बाद 200 अधिकारियों की एक और टीम को काम पर लगाया गया. इसमें सिक्योरिटी स्टाफ, ड्राइवर और अन्य कर्मचारी शामिल थे. इन पैसों को ओडिशा की विभिन्न बैंक शाखाओं में जमा करने के लिए लगभग 200 बैग और ट्रंक मंगाए गए थे.

डिपार्टमेंट के मुताबिक, ये पैसे बिजनेस ग्रुप, इसके डिस्ट्रीब्यूटर और अन्य लोगों द्वारा देशी शराब बेचकर जमा किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के मुख्य प्रमोटर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया जाएगा. 

Advertisement

बीते 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खबर को शेयर किया था. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर पोस्ट लिखा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा,

“देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, ये मोदी की गारंटी है.”

इससे पहले, साल 2021 में कानपुर के एक बिजनेसमैन से जुड़े ठिकानों पर GST इंटेलिजेंस की छापेमारी में लगभग 257 करोड़ कैश बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिफंड के नाम ये SMS आए तो भूलकर भी क्लिक ना करें, अकाउंट खाली हो जाएगा!

Advertisement