The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • tax refund fraud: Verify your source before clicking on links shared via sms email

इनकम टैक्स रिफंड के नाम ये SMS आए तो भूलकर भी क्लिक ना करें, अकाउंट खाली हो जाएगा!

साइबर ठगों ने ITR रिटर्न को फर्जीवाड़े का नया टूल बना लिया है. आपके लिए पूरा मामला जानना जरूरी है ताकि आप सावधान रहें.

Advertisement
The income-tax (I-T) department has shared cautionary advice for taxpayers regarding the latest scam involving tax returns. Even the Press Information Bureau of India has reiterated the same on social media.
रिफ़ंड के नाम खेल (तस्वीर: Unsplash.com)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
16 अगस्त 2023 (Updated: 16 अगस्त 2023, 06:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गांव बसा नहीं,लुटेरे आ गए... कहावत आपने कई बार सुनी होगी. किसी भी काम के शुरु होने से पहले ही अगर कुछ बुरा होने लगे तो इस कहावत का इस्तेमाल होता है. आज इस कहावत की चर्चा करने का कारण भी कुछ बुरा ही है और सीधे आपकी इनकम से जुड़ा हुआ. दरअसल, इनकम टैक्स रिफ़ंड के नाम पर स्कैम होने लगे हैं. अभी जुमा-जुमा चार दिन हुए हैं ITR भरने की आखिरी तारीख को और लूट चालू हो गई है. साइबर ठगों ने ITR रिटर्न को फर्जीवाड़े का नया टूल बना लिया है. आपके लिए पूरा मामला जानना जरूरी है ताकि आप सावधान रहें.

ITR की अंतिम तारीख से शुरुआत

वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख थी 31 जुलाई, 2023. कई लोगों ने इस तारीख तक ITR भर भी दिया होगा. लेकिन इधर तारीख खत्म हुई ौर उधर साइबर ठगों का गेम स्टार्ट हुआ. रिफ़ंड के नाम पर एसएमएस लिंक भेजकर लूट का धंधा. दरअसल एडवांस टैक्स का गुणा-गणित पूरा होने के बाद अगर आपका रिफ़ंड बनता है तो इनकम टैक्स विभाग उसको वापस करता है. इसी वापसी के बीच में भांजी मारने आ गए हैं साइबर अपराधी.

इनकम टैक्स के नाम पर एसएमएस आता है जिसमें रिफ़ंड के अमाउन्ट का जिक्र होता है. साथ में इसको क्लेम करने के लिए बैंक अकाउंट को अपडेट करने की बात भी कही होती है. इसके साथ चस्पा होता है एक लिंक. इसी लिंक पर क्लिक करने उस अकाउंट की जानकारी देनी होती है जिसमें रिफ़ंड चाहिए होता है.

रिफ़ंड वाला एसएमएस

बोल्ड लेटर्स में जान लीजिए, ये बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है! इनकम टैक्स विभाग ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजता है. विभाग सिर्फ आपके पैसे क्रेडिट होने का मैसेज ही भेजता है. लिंक भेजने का कोई सवाल ही नहीं है. आपने या आपके चार्टर्ड अकाउंटेंट ने इनकम टैक्स पोर्टल पर जो अकाउंट रजिस्टर्ड किया होगा, रिफ़ंड उसी अकाउंट में आएगा. अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है या उसमें पैसे ट्रांसफर नहीं हो सकते तो उसे पोर्टल पर जाकर आपको ही अपडेट करना  होगा. विभाग ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजता है. साइबर ठग मौके पर चौका मार रहे और रिफ़ंड के नाम पर फर्जी लिंक भेज रहे.

ITR रिफ़ंड

आपने ऐसे किसी भी मैसेज, ईमेल पर क्लिक नहीं करना है. अगर आपको अपने रिफ़ंड को लेकर कोई उलझन है तो पोर्टल पर लॉगिन कीजिए. वहां सारी जानकारी उपलब्ध होती है.

वीडियो: खर्चा पानी: इनकम टैक्स विभाग इन 5 गलतियों पर आपको भेज सकता है नोटिस

Advertisement