2024 के आम चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. रैलियां और भाषण अपने चरम पर हैं. आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. माने रैलियों में दिए गए बयान चुनाव आयोग की निगरानी में हैं. सख़्त हिदायत जारी हो चुकी है. बावजूद इसके, नेता लोग मान नहीं रहे हैं. लगातार शिकायतें दर्ज की जा रही हैं. इस कड़ी में कांग्रेस ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस और बीजेपी से सोलापुर के उम्मीदवार राम सतपुते के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई है.
BJP उम्मीदवार ने 'देवेंद्र फडणवीस' को फोन पर कहा- 'केस वापस कराने हैं', जवाब क्या आया?
आरोप का सबब है एक वायरल वीडियो, जिसमें बीजेपी से सोलापुर के उम्मीदवार राम सतपुते फडणवीस के साथ फ़ोन पर बात करते नज़र आ रहे हैं.

आचार संहित के उल्लंघन के आरोप हैं. आरोप का सबब है एक वायरल वीडियो, जिसमें राम सतपुते फडणवीस के साथ फ़ोन पर बात करते नज़र आ रहे हैं. क्या बात कर रहे हैं? सुतपुते फडणवीस को फ़ोन करके कहते हैं कि कुछ लोगों पर कोविड काल से धारा-353 का मुक़दमा दर्ज है, उसे वापस लेना है. जवाब में फडणवीस वादा करते हैं कि सरकार ये केस वापस लेगी.
ये भी पढ़ें - चुनावों के दौरान नेता आचार संहिता से क्यों डरते हैं?
कहा जा रहा है कि सुतपुते ऐसा कर के अपने रसूख और संपर्क का परिचय दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि आचार सहिंता के बीच इस तरह से वोटर्स को ख़ु करने के लिए केस वापसी के वादे किए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक लोंढे ने साफ़ कहा कि डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने आचार सहिंता का उल्लंघन किया है और अपने गृहमंत्री पद का ग़लत इस्तेमाल किया है.
जिन केसों की बात हो रही है, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फ़ैसला सुना दिया है. कोर्ट ने केस वापसी की दलीलें सुनी हैं और उन्होंने कहा कि इसके लिए एक कमेटी गठित होगी और उसकी सिफ़ारिश के आधार पर केस को वापस लिया जा सकता है.
वीडियो: महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका...दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ ये इशारा कर दिया है