गेस्ट इन द न्यूज़रूम में इस हफ़्ते हमारे मेहमान हैं एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Guest in the Newsroom). वो अन्ना के नाम से भी बॉलीवुड में मशहूर हैं. लल्लनटॉप के साथ ख़ास बातचीत में अन्ना ने कई राज खोले. उन्होंने परेश रावल, अक्षय कुमार और सलमान खान से जुड़ी अनसुनी बातें बताईं और बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की सच्चाई सुनाई. उन्होंने बताया कि हेरा फेरी 3 को लेकर क्या चल रहा है. देखिए गेस्ट इन द न्यूज़रूम का पूरा एपिसोड.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: सुनील शेट्टी ने बताया हेरा फेरी 3 अब तक शुरू क्यों नहीं हुई, अक्षय-परेश पर क्या बता गए?
Suniel Shetty ने Akshay Kumar और Paresh Rawal पर तो बात की ही. साथ ही, ये भी बताया कि Hera Pheri 3 कहां अटकी हुई है. दामाद KL Rahul पर क्या बता गए अन्ना? देखिए Guest in the Newsroom का पूरा एपिसोड.