The Lallantop
Logo

यात्रियों से भरी फ्लाइट ने मांगी लैंडिंग की इजाजत, पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया

पायलट ने तूफान से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया था.

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को बीच हवा में तेज तूफान और अचानक टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. पायलट ने तूफान से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया था, लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया, जिससे पाकिस्तान की ओर से मानवीयता की कमी का पता चलता है. इमरजेंसी के बावजूद, चालक दल ने विमान को श्रीनगर में सुरक्षित लैंड किया. विमान में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों सहित 220 से अधिक लोग सवार थे. घटना की जांच डीजीसीए कर रही है.अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.