दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में तीन साल की बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या का मामला सामने आया है (Three Year Old Raped Killed). आरोप है कि घर के बाहर खेलते समय बच्ची के पड़ोसी ने उसे किडनैप कर लिया. रेप के बाद बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई और शव को नाले में फेंक दिया गया. आरोपी शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसने हिरासत से भागने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहा.
दिल्ली में 3 साल की बच्ची को पड़ोसी ने किया किडनैप, रेप के बाद हत्या की और नाले में फेंक दिया
मामला delhi का है. 34 साल के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोप है कि उसने घर के बाहर खेलते वक्त बच्ची को किडनैप कर लिया था. कैसे पकड़ा पुलिस ने?

आरोपी की उम्र 34 साल है. वो कानपुर का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 मई की शाम को बच्ची की मां ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उनकी बेटी लापता है. महिला ने पुलिस को बताया कि आसपास पूछने पर पता चला कि पड़ोस में रहने वाला शख्स बच्ची को लेकर गया है. पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की.
डीसीपी (दक्षिण पश्चिम दिल्ली) रोहित मीना ने बताया कि इलाके के CCTV खंगालने पर शाम सात बजे आरोपी बच्ची के साथ नाले की तरफ जाता दिखा. फिर करीब साढ़े सात बजे वो अकेले वापस लौटते हुए भी दिखा. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ढूंढना शुरू किया. 23 मई को रात करीब 12 बजे कानपुर जा रही बस से उसे पकड़ लिया गया.
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची की हत्या कर दी है. वो पुलिस को उस एरिया में लेकर गया जहां उसने शव फेंका था. लगभग एक घंटे की छानबीन के बाद बच्ची का शव बरामद किया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
जैसे ही शव मिला, वैसे ही आरोपी एक पुलिसकर्मी पर झपटा और उसकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली. भागने की कोशिश करते हुए उसने कुछ गोलियां भी चलाईं. तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस पर फायरिंग की. एक गोली उसके दाहिने पैर में घुटने के ठीक नीचे लगी और उसे फिर से हिरासत में ले लिया गया.
ये भी पढ़ें- नाबालिग बहन का रेप करते थे UP के दो भाई, पीड़िता गर्भवती हुई तो मामला पुलिस तक पहुंचा
बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया. पता चला कि उसके साथ रेप किया गया था और फिर गला दबाकर हत्या. बच्ची के रिश्तेदार बताते हैं कि उसे हाल ही में पास के आंगनवाड़ी स्कूल में भर्ती कराया गया था.
नोट:- इस खबर में पहले गलती से घटना की जगह गुरुग्राम बताई गई थी, जबकि ये घटना दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके की है. इस गलती के लिए हमें खेद है.
वीडियो: नोएडा पुलिस की कस्टडी में रेप के आरोपी की 'सुसाइड' से मौत, पूरी चौकी सस्पेंड