The Lallantop

दिल्ली के चर्च में तोड़फोड़, वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों पर हिंसा का आरोप

उधर हिंदू संगठनों का आरोप है कि चर्च में हिंदू धर्म के खिलाफ गलत बातें कही जा रही थीं.

post-main-image
दिल्ली के ताहिरपुर प्रेयर हाउस में तोड़-फोड़ का मामला (फोटो: आजतक)

दिल्ली (Delhi) के ताहिरपुर इलाके में बने एक चर्च में तोड़-फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 'हिंदू संगठनों' से जुड़े कुछ लोग चर्च में आए और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की, नारेबाजी की और चर्च की चीजें तोड़ (church vandalised by mob) दीं. वहीं हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का आरोप है कि चर्च में हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

इंडिया टुडे के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 20 अगस्त की सुबह की है जिसकी जानकारी अब आई है. इस मामले में शिकायत करने वाले सतपाल भाटी ने कहा कि वो लोग हर रविवार को ताहिरपुर के प्रेयर हाउस (प्रार्थना भवन) में प्रार्थना करते हैं. 20 अगस्त को भी प्रार्थना चल रही थी और वो लगभग खत्म होने वाली थी. तभी उन्हें धार्मिक नारेबाजी की आवाज़ आई. इसके बाद कुछ लोग अंदर आ गए. 

आरोप है कि हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोग ताहिरपुर के सियोन प्रार्थना भवन में घुसे और धार्मिक नारेबाजी करते हुए तोड़-फोड़ की. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो हंगामे के बाद का बताया जा रहा है. इसमें तोड़-फोड़ के बाद चर्च में बने प्रार्थना भवन की हालत दिखाई गई है. वीडियो में सतपाल भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा,

“RSS और बजरंग दल के लगभग 25-30 लोग आए. हम शांति से सत्संग कर रहे थे. उन लोगों ने आकर कुछ पूछा नहीं बस मारने-पीटने लगे. लड़कियों और औरतों को भी मारा.”

उधर हिंदू संगठनों का आरोप है कि वहां प्रार्थना की आड़ में हिंदू धर्म के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था. ये भी आरोप लगाए कि वहां जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई थी, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इससे इनकार किया है.

बताया जा रहा है कि जब शिकायत करने वाले GTB एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराने पहुंचे, तो वहां भी नारेबाजी हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है. उसने कार्रवाई करते हुए हंगामे में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रार्थना भवन के आसपास लगे CCTV की मदद से बाकी आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: दोस्त की बेटी से रेप केस में अधिकारी पर एक्शन, पीड़िता की हालत ऐसी कि आंसू आ जाएंगे!

वीडियो: नूह के बाद गुरुग्राम में हिंसा, तोड़फोड़ करते दंगाई दुकान से कूलर चुरा ले गए!