The Lallantop

राहुल गांधी के पास दिल्ली पुलिस ने एक लिस्ट भेजी है, जानते हैं लिस्ट में क्या लिखा है?

कांग्रेस ने कहा - ये इस बात का सबूत है कि सरकार घबराई हुई है

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो: PTI)

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. दरअसल राहुल गांधी का दावा था कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने ये बात श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कही थी. इस पर पुलिस ने राहुल से पीड़ित महिलाओं की जानकारी मांगी है. वहीं पुलिस के इस नोटिस पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया. लिखा कि वो कानून के अनुसार सही समय पर जवाब देंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नोटिस में क्या है?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यौन उत्पीड़न वाली बात को संज्ञान में लिया और राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी किया. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी पुलिस को उन पीड़ित महिलाओं की जानकारी दें, जो उनके पास अपनी शिकायत लेकर आईं थीं. ताकी पुलिस महिलाओं की मदद कर पाए और उन्हें सुरक्षा मुहैया करवा पाए.

कांग्रेस ने क्या कहा?

इस मामले पर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरों और वीडियो ट्वीट की. तस्वीरों और वीडियो में भारी पुलिस बल तैनात नजर आ रहा है. इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कांग्रेस ने लिखा,

Advertisement

“अडानी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते पर श्री राहुल गांधी के सवालों से बौखलाई सरकार पुलिस के पीछे छिप रही है. भारत जोड़ो यात्रा के 45 दिन बाद राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है, जिसमें उन महिलाओं की जानकारी मांगी गई है जो उनसे मिली थीं और खुद के साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बताया था.”

इसी कड़ी में अगले ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, 

“हम इस नोटिस का कानून के अनुसार उचित समय पर जवाब देंगे. यह नोटिस इस बात का सबूत है कि सरकार घबराई हुई है. यह नोटिस लोकतंत्र, महिला सशक्तिकरण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विपक्ष की भूमिका को कमजोर करने का नवीनतम प्रयास भी है. तस्वीरें गवाह हैं कि तानाशाह डरा हुआ है.”

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने राहुल गांधी को सवालों की एक लिस्ट भेजी है. जिनके जवाब मांगे गए हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्वीट की तस्वीरों में पुलिस बल, दिल्ली के तुग्लक लेन स्थित गांधी आवास के बाहर तैनात है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: संसद में राहुल गांधी और महुआ मोइत्रा के आरोपों के पीछे का सच खुल गया!

Advertisement