दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बकरार है. 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टल गई. पार्टी का कहना है कि यह बैठक अब 19 फरवरी को होगी. यानी दिल्ली के नए सीएम का एलान दो दिन के लिए टल गया गया है. पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में 18 फरवरी को बीजेपी का एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला, इसलिए 19 फरवरी विधायक दल की बैठक होगी. हालांकि, बीजेपी सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली कैबिनेट में शामिल होने वाले 6 मंत्रियों के नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है, इसी वजह से सोमवार 17 फरवरी की बैठक टल गई है.
दिल्ली: शपथग्रहण की तारीख आई पर CM पर सस्पेंस बरकरार, क्यों टली विधायक दल की बैठक?
Delhi New CM suspense: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण 20 फरवरी को शाम साढ़े 4 बजे होगा.

ताज़ा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण 20 फरवरी को शाम साढ़े 4 बजे होगा. सत्ता से 27 साल के निर्वासन के बाद बीजेपी का नया मुख्यमंत्री दिल्ली के राम लीला मैदान में शपथ लेगा. यह समारोह भव्य होगा, जिसमें दिल्ली के 12,000 से 16,000 लोगों के आने की संभावना है. ANI की रिपोर्ट मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, गठबंधन के वरिष्ठ नेता, कॉर्पोरेट जगत के उद्योगपति, फिल्मी सितारे, क्रिकेट खिलाड़ी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा, विभिन्न देशों के राजनयिकों के साथ-साथ संत और महात्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
70 में से 48 सीटें जीतकर बीजेपी ने दिल्ली लंबे समय बाद सत्ता हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीधा मुकाबला था. लेकिन इस बार AAP केवल 22 सीटें ही जीत पाई. पिछले दो चुनावों की तरह ही इस बार भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन इस बार जीत हासिल नहीं कर सके. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए.
वीडियो: Delhi Elections Result: कौन बनने जा रहा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?