The Lallantop

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में डूबे 3 UPSC स्टूडेंट, कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

Delhi के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर - Rau's IAS Study Circle - के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई है. दो छात्राएं और एक छात्र. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की मदद ली गई. इस बीच इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
बेसमेंट में कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी थी (फोटो- आजतक)
author-image
अनमोल नाथ

कोचिंग सेंटर का हब माने जाने वाले दिल्ली के राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की पानी में डूबने से मौत हो गई (Delhi Coaching Centre Flooded). मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है. खबर है कि 27 जुलाई की शाम को अचानक एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. इस दौरान कोचिंग सेंटर में कुल 30 छात्र थे. बाकी छात्र या तो भाग निकले या उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जुलाई की शाम को सात बजे फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई कि राव IAS स्टडी सर्किल (Rau's IAS Study Circle) नाम के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के चलते तीन स्टूडेंट फंस गए हैं. कुछ देर बाद मौके पर फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़िया पहुंचीं और पानी को पंप करके बाहर निकाला गया. फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के गोताखोरों को भी तैनात किया गया.

रात करीब साढ़े दस बजे वहां से दो छात्राओं का शव मिला. कुछ देर बाद एक और छात्र का शव बरामद किया गया. 

Advertisement
delhi, coaching centre 3 dead news
फोटो- ANI

छात्रों के मुताबिक बेसमेंट में कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी थी, जहां छात्र सेल्फ स्टडी के लिए जाते थे. घटना को लेकर भड़के छात्रों ने MCD के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

अब तक क्या कार्रवाई हुई? 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. कहा, 

Advertisement

उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिनकी लापरवाही के चलते ये घटना हुई है. जो भी दोषी पाया जाए, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ओल्ड राजेंद्र नगर के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन ने बताया,

हमने एक आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. फोरेंसिक सबूत इकट्ठा किए गए हैं. हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

किस वजह से भरा पानी? 

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय का कहना है कि एक नाला/सीवर फटने से बेसमेंट में अचानक बाढ़ आ गई. आम आदमी पार्टी के राजिंदर नगर से विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा,

एक जगह नाला फट गया जिसके चलते ये समस्या हुई है. पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं. अगर ये नाला जमने की वजह से होता तो बाकी इमारतों में भी पानी जमा होता लेकिन केवल एक इमारत का बेसमेंट डूबा है क्योंकि नाली केवल एक प्वॉइंट पर फट गई है.

BJP AAP पर हमलावर

BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने मौके पर पहुंचकर हादसे पर दुख जताया है और आम आदमी पार्टी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बोलीं,

लोग लगातार स्थानीय विधायक से राजेंद्र नगर नाले की सफाई कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. यही इस तबाही का कारण है. विधायक दुर्गेश पाठक को फोन किया, मैसेज किया, गुहार लगाई, लेकिन नाली साफ नहीं हुई. करंट से छात्रों की मौत, और अब डूबने से छात्रों की मौत.

बता दें, 22 जुलाई को 26 साल के छात्र नीलेश राय की दक्षिण पटेल नगर में करंट लगने से मौत हो गई थी. वो भी UPSC की तैयारी कर रहे थे. पुलिस से पता चला कि उन्होंने अपने पीजी के पास पानी से भरे हिस्से को पार करने के लिए एक लोहे के गेट को छुआ और तुरंत जमीन पर गिर पड़े.

वीडियो: इंदौर में MPPSC कोचिंग क्लास में लड़के को आया अटैक, इलाज के दौरान मौत

Advertisement