मर जाएंगे, मिट जाएंगे. लेकिन गलत काम नहीं करेंगे जी: अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने गिनाए कांग्रेस, BJP, अकाली दल के 'कांड'
संदीप कुमार पर बोलते-बोलते अरविंद विरोधियों को लपेटे में ले लिए. क्या बोले, यहां जानिए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
'दुख तो बहुत है कि हमारे अंदर इस तरह की मछली है, पर हमने उसे निकाल फेंका है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि हम कभी कोई गलत बात बर्दाश्त नहीं करेंगे. संदीप की हरकत से बेहद परेशान और आहत हूं, किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि वो गलत है. संदीप ने कार्यकर्ताओं के बलिदान को शर्मसार किया. हमारे आंदोलन और देश की उम्मीद को संदीप कुमार ने धोखा दिया है. मैं यहां बता दूं कि हम जब भी किसी को मौका देते हैं तो सारी जांच करवाते हैं. लेकिन कई बार कोई चीज छूट जाती हैं. या ये भी हो सकता है कि कोई सत्ता में आने के बाद गलत करने लगे. किसी को अपने बेटे के बारे में नहीं पता होता है कि वो क्या कर दे. हमें जैसे ही किसी के बारें में कुछ गलत पता चलता है, हम एक्शन लेते हैं. अब तक हम अपनी पार्टी के 4 लोगों के खिलाफ एक्शन ले चुके हैं. पर हमें खुशी है कि हमने छिपाने की बजाय सख्त एक्शन लिया. संदीप कुमार के बारे में जैसे ही हमें पता चला, हमने आधे घंटे के अंदर संदीप को कैबिनेट से बाहर कर दिया. हम बीजेपी वालों की तरह नहीं हैं. चाहते तो हम भी बात छुपा सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. हम अपने उसूलों से नहीं हटे. व्यापमं घोटाले में कितने ही लोगों की जान गई. घोटाले में शिवराज सिंह का नाम आया, लेकिन बीजेपी उनको बचाने में लगी है. रमन सिंह, वसुंधरा राजे, आनंदीबेन पटेल पर कितने ही आरोप लगे, लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया, बीजेपी उनको निकालने की बजाय बचाने में लगी है. कांग्रेस वाले भी ऐसे ही हैं. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के स्विस बैंकों में अकाउंट हैं. कांग्रेस उनको निकालने की बजाय स्टेट हैड बना रही है. अकाली दल, सारे पंजाब के लोग जानते हैं कि मजीठियाा नशा का धंधा कर रहे हैं. अकाली दल उनको निकालने की बजाय बचाने में लगे हैं. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को बचाते रहते हैं और देश को लूटते रहते हैं, पर हम ऐसे नहीं हैं. हम एक्शन लेते हैं. मैंने तो मनीष सिसोदिया से बोल रखा है कि अगर मेरे खिलाफ कुछ गलत पता चले तो सख्त एक्शन लेना. या कभी सिसोदिया ने कुछ गलत किया तो मैं उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लूंगा.'ये हैडिंग इसी नाम से कई बार आप पढ़ चुके होंगे. गुरुवार को ये लाइन फिर कही गई. सब्जेक्ट रहे सेक्स स्कैंडल में केजरीवाल कैबिनेट से बाहर हुए संदीप कुमार और दागियों पर एक्शन न लेने वाले AAP के विरोधी. अरविंद केजरीवाल ने कहा, बता दें कि इससे ठीक पहले संदीप कुमार ने दलित कार्ड प्ले किया. संदीप बोले- मेरे साथ ये सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि मैं दलित हूं. मैंने घर में अंबेडकर की मूर्ति लगाई, इस वजह से मेरे साथ ये सब हो रहा है. बता दें कि बुधवार एक सेक्स सीडी सामने आने के आधे घंटे बाद अरविंद केजरीवाल ने संदीप कुमार को पार्टी से निकाल दिया था.
सेक्स CD पर बर्खास्त AAP के संदीप बोले पहली बार
रोज पत्नी के पांव छूने वाले AAP के मंत्री संदीप सेक्स सीडी पर हटाए गए
Advertisement
Advertisement