एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पर्सनल असिस्टेंट रह चुकी 32 साल की वेदिका प्रकाश शेट्टी (Vedika Prakash Shetty) को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वेदिका ने आलिया के साथ 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. पुलिस ने बताया है कि धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच की गई. मामला तब सामने आया, जब आलिया की मां और एक्टर-डायरेक्टर सोनी राजदान (Soni Razdan) ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
आलिया भट्ट को 77 लाख का चूना! पर्सनल असिस्टेंट निकली 'प्रोफेशनल ठग', पकड़ी गई
Alia Bhatt Ex Assistant Arrested: मामला तब सामने आया, जब आलिया की मां और एक्टर-डायरेक्टर सोनी राजदान ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के पांच महीने बाद, पुलिस ने वेदिका को गिरफ़्तार कर लिया है.

इस शिकायत के बाद, आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. और पुलिस ने वेदिका शेट्टी की तलाश शुरू कर दी गई. बताया गया कि वेदिका शेट्टी भागती रही और अपना ठिकाना बदलती रही. उसे पहले राजस्थान, फिर कर्नाटक, पुणे और बेंगलुरु में ट्रैक किया गया.
आख़िरकार, जुहू पुलिस ने उसे बेंगलुरु में पकड़ लिया और गिरफ़्तार कर लिया. और अब, उसे ट्रांजिट डिमांड पर मुंबई ले जाया गया है.
आलिया की प्रोडक्शन कंपनी है- ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’. वेदिका शेट्टी पर इस प्रोडक्शन कंपनी और उनके प्राइवेट अकाउंट्स में 76.9 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है.
NDTV ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि वेदिका शेट्टी ने 2021 से 2024 तक आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम किया. इस दौरान, उसने आलिया के वित्तीय दस्तावेज और भुगतान को संभाला और उनके कार्यक्रमों के लिए प्लानिंग की.
ये भी पढ़ें- आलिया के भाई ने कहा, "रणबीर अच्छा बाप है, एक्टिंग का मुझे नहीं पता"
NDTV के पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, जांच में पता चला कि वेदिका शेट्टी ने कथित तौर पर फर्जी बिल तैयार किए. फिर आलिया भट्ट से उन पर हस्ताक्षर करवाए और पैसे हड़प लिए. उसने आलिया को बताया कि ये खर्च उसकी यात्रा, मीटिंग और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए थे.
जांच में पाया गया कि वेदिका शेट्टी ने इन नकली बिलों को असली दिखाने के लिए पेशेवर तरीकों का इस्तेमाल किया. जब आलिया उन पर हस्ताक्षर कर देती थी, उसके बाद पैसे उसके दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते थे. जो फिर पैसे वापस वेदिका शेट्टी को भेज देता था.
वीडियो: आलिया के बाद अब विकी भी जुड़ेंगे YRF के स्पाय यूनिवर्स से!