The Lallantop

अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारकर उन्हें अरेस्ट कर सकती है ED! AAP नेताओं का दावा

AAP की तरफ से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. उसमें आरोप लगाया है कि BJP और ED किसी भी तरह लोकसभा चुनाव से पहले Arvind Kejriwal को अरेस्ट करना चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली CM केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 4 जनवरी की सुबह को अरेस्ट किया जा सकता है. तमाम AAP नेताओं ने 3 जनवरी की रात को पोस्ट में दावा किया है कि ED केजरीवाल के घर पर छापा मार सकती है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इस बीच AAP नेता राउज एवेन्यू कार्यालय पर इकट्ठा होने लगे हैं. बता दें ED शराब नीति मामले में अब तक केजरीवाल को तीन बार समन भेज चुकी है. पहले समन में उनसे पिछले साल 2 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था. दूसरी बार 21 दिसंबर और फिर 3 जनवरी को बुलाया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब तक मामले में डिप्टी CM मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia), राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है. 3 जनवरी को देर रात AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने एक पोस्ट में लिखा,

खबर आ रही है कि ED दिल्ली CM के घर पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. ऐसी स्थिति में सभी से शांत रहने का अनुरोध करें.

Advertisement

पार्टी में मंत्री आतिशी ने भी इसी तरह का पोस्ट शेयर किया.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी देर रात पोस्ट में लिखा- सुनने में आ रहा है कि कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है.

Advertisement

आप के वरिष्ठ नेता जैसमिन शाह ने भी एक पोस्ट में सूत्रों के हवाले से इसी तरह का दावा किया. 

इंडियन एक्सप्रेस ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि आप नेताओं के इन पोस्ट के बाद ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने ED के समन को फिर नहीं दिया 'भाव', अब उनपर क्या कार्रवाई हो सकती है?

इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने BJP पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

चुनाव से ठीक पहले उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है? केंद्र चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रच रहा है.

आतिशी ने आरोप लगाया है कि ED-CBI BJP के हथियार बन गए हैं जिनका इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है. इस बीच AAP की तरफ से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. आरोप लगाया कि BJP और ED लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को अरेस्ट करना चाहते हैं. 

मामले पर BJP के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ‘ED ने केजरीवाल को  तीन समन भेजे. लेकिन वो किसी ना किसी बहाने से पेश नहीं हुए जिससे साबित होता है कि वो घोर बेईमान और भ्रष्ट हैं.’

Advertisement