The Lallantop

शराब नहीं खरीदी तो दलित को बांध कर इतना मारा कि मौत हो गई, परेशान करने वाला वीडियो वायरल

पीड़ित रामेश्वर वाल्मीकि नाम के युवक को शराब ठेके से शराब नहीं लेने के मामूली विवाद में बेरहमी से पीटा गया. आरोपी जबरदस्ती रामेश्वर को एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें उल्टा लटकाया और पीटना शुरू कर दिया. रामेश्वर को तब तक पीटा गया जब तक वो बेसुध नहीं हुए.

Advertisement
post-main-image
आरोपी जबरदस्ती रामेश्वर को एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें उल्टा लटकाया और पीटना शुरू कर दिया. रामेश्वर को तब तक पीटा गया जब तक वो बेसुध नहीं हुए. (फोटो- ट्विटर स्क्रीनग्रैब)

राजस्थान में शराब माफिया पर एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है (Dalit beaten to death Rajasthan). आरोपियों ने कथित तौर पर सिर्फ इसलिए युवक को पीटना शुरू कर दिया क्योंकि उसने उसके (माफिया) ठेके से शराब नहीं खरीदी थी. घटना से पूरे इलाके के लोगों में गुस्सा है. राज्य की भाजपा सरकार को घेरा जा रहा है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल है.

Advertisement

दलित युवक की हत्या का पूरा मामला 14 मई का है जिसकी जानकारी अब सामने आई है. इंडिया टुडे से जुड़े देव अंकुर वधावन की रिपोर्ट के मुताबिक घटना झुंझुनू के सूरजगढ़ में पड़ने वाले बलौदा गांव की है. पीड़ित रामेश्वर वाल्मीकि नाम के युवक को शराब ठेके से शराब नहीं लेने के मामूली विवाद में बेरहमी से पीटा गया. आरोपी जबरदस्ती रामेश्वर को एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें उल्टा लटकाया और पीटना शुरू कर दिया. रामेश्वर को तब तक पीटा गया जब तक वो बेसुध नहीं हुए.

बाद में आरोपी ही बेहोश रामेश्वर को हरियाणा के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रामेश्वर की मौत के बाद आरोपी उनकी बॉडी उनके घर के सामने फेंक कर चले गए.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. राजनीति भी शुरू हुई. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए राज्य की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. संजय ने लिखा,

“ये मोदी-भजनलाल की डबल इंजन सरकार की सच्चाई है. भाजपा 400 सीट चाहती है ताकि दलितों का आरक्षण खत्म कर सके, उन्हें पीट सके और उनकी हत्या करे. जहां भी भाजपा की सरकार है वहां दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. ये दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान के झुंझुनू का है. देखिए, कितनी बेरहमी से दलित युवक रामेश्वर वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.”

Advertisement

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं पूरे राज्य से हर दिन सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं. पूर्व सीएम ने कहा,

“झुंझुनू के सूरजगढ़ में शराब माफियाओं द्वारा दलित युवक की हत्या और उसका वीडियो वायरल करना राजस्थान में सरकार और पुलिस की कमजोर होती साख का प्रतीक है. आए दिन प्रदेश भर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद दलितों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं.”

घटना को लेकर भाजपा की तरफ से भी बयान सामने आया. रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए इसका दोष पूर्व की अशोक गहलोत सरकार को दिया. पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान शराब माफिया ने अपने पैर फैलाए थे. भाजपा की तरफ से कहा गया,

“ये एक दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह घटना है. भजनलाल सरकार ने इस पर कार्रवाई की और मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन ये पिछली सरकार ही थी जिसके दौरान शराब माफियाओं ने अपने पैर फैलाए थे. हम माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, और निकट भविष्य में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे.''

वारदात के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने प्रियंका-राहुल को घेर लिया

Advertisement