The Lallantop

ट्रंप-पुतिन मुलाकात के बाद जेलेंस्की का पहला बयान- 'हत्याएं रोकने के लिए अमेरिका जाउंगा,'

Trump-Putin Meeting: यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने जोर दिया कि Russia-Ukraine War में यूरोपीय देशों का हर चरण में शामिल होंना जरूरी है, ताकि America के साथ मिलकर भरोसेमंद सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement
post-main-image
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (बाएं) ने ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर दिया बयान. (India Today)

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि वे रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए ‘रचनात्मक सहयोग’ को तैयार हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन्हें जानकारी दी है कि पुतिन अब सीजफायर से आगे बढ़कर एक ‘व्यापक शांति समझौते’ को प्राथमिकता दे रहे हैं.

जेलेंस्की ने एक्स पर जानकारी दी है कि वे सोमवार, 18 अगस्त को अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस साल फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई तीखी बातचीत के बाद यह दोनों नेताओं की दूसरी बैठक होगी.

Advertisement

जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा,

"हमने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत की. पहले हमने अकेले में बात की, फिर यूरोपीय नेताओं को भी शामिल किया गया. यह बातचीत डेढ़ घंटे से ज्यादा चली, जिसमें से करीब एक घंटा मेरी और राष्ट्रपति ट्रंप की द्विपक्षीय बातचीत रही.

यूक्रेन शांति हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश के साथ काम करने के लिए तैयार है. राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी नेता से अपनी मुलाकात और बातचीत के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी. यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका की ताकत इस स्थिति के विकास पर असर डाल रही है."

उन्होंने आगे लिखा,

Advertisement

“हम अमेरिका, यूक्रेन और रूस के बीच त्रिपक्षीय बैठक के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. यूक्रेन मानता है कि अहम मुद्दों पर चर्चा नेताओं के स्तर पर होनी चाहिए और त्रिपक्षीय प्रारूप इसके लिए ठीक है. सोमवार, 18 अगस्त को मैं वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा, ताकि युद्ध और हत्याओं को रोकने से जुड़े सभी पहलुओं पर बातचीत की जा सके. इस निमंत्रण के लिए मैं आभारी हूं."

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जोर दिया कि पूरे मामले में यूरोपीय देशों का हर चरण में शामिल होंना जरूरी है, ताकि अमेरिका के साथ मिलकर भरोसेमंद सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित की जा सके. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिका की ओर से यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी को लेकर सकारात्मक संकेतों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वे सभी साझेदारों के साथ काम करना जारी रखें. इसके अलावा उन्हें यूक्रेन की मदद करने वालों का धन्यवाद किया.

ट्रंप-पुतिन अलास्का समिट

डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले दावा किया था कि वे 24 घंटे में यूक्रेन युद्ध खत्म कर देंगे, लेकिन सात महीने बीतने के बाद भी यह लक्ष्य अधूरा है. हालांकि, 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात में कोई ठोस समझौता नहीं हुआ, लेकिन फिर भी इसे बहुत अहम माना जा रहा है. पुतिन को अमेरिकी जमीन पर रेड कार्पेट वेलकम मिला और वे ट्रंप के साथ 'द बीस्ट' कार में भी नजर आए.

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि ‘प्रगति हुई है’, वहीं पुतिन ने कहा कि वे युद्ध खत्म करने के लिए ‘ईमानदारी से इच्छुक’ हैं. अगली मुलाकात के लिए पुतिन ने ट्रंप मास्कों आने का न्योता दिया है. बाद में फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अब यह जिम्मेदारी जेलेंस्की की है कि वे यूरोपीय देशों को साथ लेकर कोई कोई समझौता करें.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप-पुतिन के मुलाकात के बाद रूस-यूक्रेन जंग रुक जाएगी? कहीं ये 'मैच फिक्स' तो नहीं?

Advertisement