सीरियल किलर. मतलब जो क़त्ल करता हो एक सीरीज़ में. बिना किसी if या but के. दुनिया भर में कई सीरियल किलर हुए. कईयों ने तो क़त्ल की सेंचुरी तक बना डाली. और कई एक ही उम्र में चार-चार उम्रकैद भुगत रहे हैं. मतलब उन्हें जितनी सज़ा मिली है उसे पूरा करने के लिए उन्हें चार बार जन्म लेना पड़ेगा.
सीरियल किलर शिवा: ऐसी चीज में जहर मिलाकर देता कि लोग चाहकर भी खुद को रोक न पाते
एक-एक कर इतने लोग मारे कि आप सोच नहीं सकते.

इधर इंडिया में सीरियल किलर के कम कांड मिलते हैं. फिर भी मिलते हैं. एक दो पर फ़िल्में भी बनी हैं. केरल का सायनाइड केस मशहूर हुआ था. जिसमें सायनाइड ज़हर से सीरियल किलिंग हुई थी. अब केरल के 'सायनाइड केस' जैसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश में भी सामने आया है. वेस्ट गोदावरी जिले की पुलिस ने एक कथित सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, वेल्लांकी सिमहाद्री उर्फ़ शिवा ने 20 महीने में सायनाइड का इस्तेमाल करके 10 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस बता रही है कि उसने 20 और लोगों को ख़त्म करने का प्लान बनाया हुआ था.

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो शिवा ने बताया कि अभी 20 और लोगों को मारने का प्लान बना रखा था
# है कौन ये शिवा सिमहाद्री?
शिवा एक अपार्टमेंट में गार्ड था. वो लोगों को फंसाने के लिए पैसे दोगुने कर देने बेचने का लालच देता. लोगों की कमज़ोरियां पहचान कर उन्हें ऐसे जादुई सिक्के बेचने का भी लालच देता जिससे व्यक्ति भाग्यशाली बन जाता है. धार्मिक अनुष्ठान भी करता था और फिर ज़हरीला प्रसाद अपने शिकार को खिला देता.
पुलिस के मुताबिक शिवा ने सबसे पहले कृष्णा ज़िले की रहने वाले वल्लाभनेनी उमा माहेश्वर राव को 15 फ़रवरी 2018 को शिकार बनाया. उमा से उसने चार लाख रुपए लुटे थे.
02 मार्च 2018 को कृष्णा ज़िले के ही मर्रीबनदम गांव के रहने वाले पुलुप्पु तवीतैय्या को निशाना बनाया. उनसे भी सबकुछ लूट लिया गया था. अगले बीस दिनों में उसने इसी तरीके को अपनाकर विजयवाड़ा ज़िले के गांडीकोटा वेंकट भास्कर राव की हत्या कर दी. पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनसे भी 1.7 लाख रुपए लूट लिए. शिवा को क़र्ज़ देने वाले कृष्णा ज़िले के मुस्ताबाद गांव के काडियम बाला वेंकेटेश्वर राव ने जब अपने 2.9 लाख रुपए वापस मांगे तो शिवा ने साइनाड देकर उसकी भी हत्या कर दी.
अगस्त 2019 में उसने अपनी मकान मालकिन रामुम्मा से भी दोगुना करने का लालच देकर पैसे और जेवर लिए. रामुलम्मा की मौत पर किसी को शक़ नहीं हुआ.
# सायनाइड शिवा को मिला कैसे?
पुलिस के मुताबिक सिमहाद्री ने विजयवाड़ा के रहने वाले शेख अमीनुल्लाह नाम के व्यक्ति से ये ख़तरनाक ज़हर हासिल किया था. पुलिस के मुताबिक अमीनुल्लाह का आपराधिक इतिहास है और उस पर कई मुक़दमे दर्ज हैं. सिमहाद्री ने उससे रिश्ते बनाए और साइनाइड हासिल किया.
ये भी देखें: