
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने 12 सितंबर 2003 को कहा था कि साक़िब नाम के एक आतंकी को अनंतनाग में मार गिराया गया है. उस वक्त बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल विजय रमन ने इस बात की पुष्टि की थी कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी का कजिन है. आईजी ने कहा था कि साक़िब अनंतनाग इलाके में 2 साल से एक्टिव था और वो अफ़रीदी से अपने रिश्ते का फायदा लोगों को प्रभावित करने में भी उठाता था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने उस वक्त लिखा था कि साक़िब अनंतनाग में एक्टिव आंतकी संगठन हरकत उल अंसार का बटालियन कमांडर था.

2003 में बीएसएफ एनकाउंटर में मारा गया था साक़िब.
उस वक्त पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी का दुनिया में नाम हो चुका था और कश्मीर में आतंकी साक़िब के मारे जाने से काफी गहमागहमी हुई थी. इंडिया टुडे के श्रीनगर ब्यूरो हेड अशरफ़ वानी ने बताया कि उस वक्त पाकिस्तान से लोगों की आवाजाही काफी थी और साक़िब भी उस दौरान यहां आया था, "उस वक्त ये बात सामने आई थी कि इस आतंकी का रिश्ता अफ़रीदी से है और शायद वही दर्द अफ़रीदी के दिल में आज तक है. इसलिए वो 2016 में कोलकाता में मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कश्मीर का जिक्र करते हैं और अब ट्वीट करके कश्मीर से हमदर्दी जताते हैं."
Wt20 2016, Shahid Afridi thanked Kashmiris for supporting Pakistan which triggered whole India and they asked him not to do that again but lala roasted them again by thanking Kashmiris in next match too for supporting Pakistan cricket team lmaoo pic.twitter.com/Aod1BcLTr9
— Ali (@AleyFarooq) April 3, 2018
बीएसएफ ने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि आतंकी साक़िब पाकिस्तान के पेशावर का था. वहीं शाहिद अफ़रीदी के कश्मीर से लगाव होने का इकलौता कारण यही नहीं है कि उनका कजिन कश्मीर में मारा गया, बल्कि अगर इतिहास में जाएं तो पता चलता है कि वो अफ़रीदी ट्राइब ही थी जिसने साल 1947-48 में कश्मीर पर चढ़ाई कर दी थी. उसी एक आक्रमण के चलते कश्मीर का पूरा मसला उलझा था जो आज 2018 तक दोनों मुल्कों के बीच दुश्मनी का कारण बना हुआ है.

पाकिस्तान के वजीरीस्तान से कबीलाई लोगों ने कश्मीर पर 1947 में अचानकआक्रमण कर दिया था.
शाहिद अफ़रीदी ने यूं तो 2016 में इंडिया में खेलते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान में उनको जितना प्यार मिलता है उतना शायद पाकिस्तान में भी न मिले. मगर जब भी मौका मिलता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कश्मीर की बात करने लगता है. कोलकाता में मैच के बाद क्रिकेट फैंस का शुक्रिया करते हुए अफ़रीदी बोले थे कि कश्मीर से आए हुए फैंस का खास धन्यवाद. मगर जब इस खिलाड़ी से अपने मुल्क के भीतर आतंकवादी ट्रेनिंग और घुसपैठ पर पूछा जाता है तो वो चुप्पी साध लेता है.
वहीं एक मीडिया इंटरव्यू में जब अफ़रीदी से पूछा गया कि क्या कश्मीर में मारा गया आतंकी उनका भाई है, उस पर अफ़रीदी ने कहा था कि उनका पठान परिवार काफी लंबा चौड़ा है और ये कौन सा कजिन है उन्हें नहीं पता.
Also Read
अफरीदी के कश्मीर पर बयान पर गौतम गंभीर ने कहा- अबे ये नो बॉल है!