The Lallantop

जब शाहिद अफ़रीदी का आतंकी भाई कश्मीर में मारा गया था

दो साल तक कश्मीर में एक्टिव था जिसे 2003 में मार गिराया गया.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
शाहिद अफ़रीदी ने कश्मीर पर बयान देकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. गौतम गंभीर, ज़ावेद अख्तर, सुरेश रैना, सचिन तेंडुलकर, कपिल देव और मोहम्मद कैफ़ समेत कई लोगों ने अफ़रीदी को कश्मीरी लोगों की बजाए अपने मुल्क के बारे में सोचने की सलाह दी है. मगर अब इस कड़ी में अब एक खबर सामने आई है. वो ये कि शाहिद अफ़रीदी का एक कजिन आतंकी था जो साल 2003 में कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया था.
Afridi-Tweets

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने 12 सितंबर 2003 को कहा था कि साक़िब नाम के एक आतंकी को अनंतनाग में मार गिराया गया है. उस वक्त बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल विजय रमन ने इस बात की पुष्टि की थी कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी का कजिन है. आईजी ने कहा था कि साक़िब अनंतनाग इलाके में 2 साल से एक्टिव था और वो अफ़रीदी से अपने रिश्ते का फायदा लोगों को प्रभावित करने में भी उठाता था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने उस वक्त लिखा था कि साक़िब अनंतनाग में एक्टिव आंतकी संगठन हरकत उल अंसार का बटालियन कमांडर था.
JK
2003 में बीएसएफ एनकाउंटर में मारा गया था साक़िब.


उस वक्त पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी का दुनिया में नाम हो चुका था और कश्मीर में आतंकी साक़िब के मारे जाने से काफी गहमागहमी हुई थी. इंडिया टुडे के श्रीनगर ब्यूरो हेड अशरफ़ वानी ने बताया कि उस वक्त पाकिस्तान से लोगों की आवाजाही काफी थी और साक़िब भी उस दौरान यहां आया था, "उस वक्त ये बात सामने आई थी कि इस आतंकी का रिश्ता अफ़रीदी से है और शायद वही दर्द अफ़रीदी के दिल में आज तक है. इसलिए वो 2016 में कोलकाता में मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कश्मीर का जिक्र करते हैं और अब ट्वीट करके कश्मीर से हमदर्दी जताते हैं."
बीएसएफ ने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि आतंकी साक़िब पाकिस्तान के पेशावर का था. वहीं शाहिद अफ़रीदी के कश्मीर से लगाव होने का इकलौता कारण यही नहीं है कि उनका कजिन कश्मीर में मारा गया, बल्कि अगर इतिहास में जाएं तो पता चलता है कि वो अफ़रीदी ट्राइब ही थी जिसने साल 1947-48 में कश्मीर पर चढ़ाई कर दी थी. उसी एक आक्रमण के चलते कश्मीर का पूरा मसला उलझा था जो आज 2018 तक दोनों मुल्कों के बीच दुश्मनी का कारण बना हुआ है.
Triabals in Kashmir
पाकिस्तान के वजीरीस्तान से कबीलाई लोगों ने कश्मीर पर 1947 में अचानकआक्रमण कर दिया था.


शाहिद अफ़रीदी ने यूं तो 2016 में इंडिया में खेलते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान में उनको जितना प्यार मिलता है उतना शायद पाकिस्तान में भी न मिले. मगर जब भी मौका मिलता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कश्मीर की बात करने लगता है. कोलकाता में मैच के बाद क्रिकेट फैंस का शुक्रिया करते हुए अफ़रीदी बोले थे कि कश्मीर से आए हुए फैंस का खास धन्यवाद. मगर जब इस खिलाड़ी से अपने मुल्क के भीतर आतंकवादी ट्रेनिंग और घुसपैठ पर पूछा जाता है तो वो चुप्पी साध लेता है.
वहीं एक मीडिया इंटरव्यू में जब अफ़रीदी से पूछा गया कि क्या कश्मीर में मारा गया आतंकी उनका भाई है, उस पर अफ़रीदी ने कहा था कि उनका पठान परिवार काफी लंबा चौड़ा है और ये कौन सा कजिन है उन्हें नहीं पता.


Also Read

अफरीदी के कश्मीर पर बयान पर गौतम गंभीर ने कहा- अबे ये नो बॉल है!

Advertisement

अफरीदी को विराट कोहली ने बता दिया - तुम्हारी बाउंसर पर हम छक्का ही मारेंगे

वीडियो: IPL से पहले ही युवराज सिंह का इंजन गर्म हो गया है

Advertisement
Advertisement