The Lallantop

Swiggy ने वैकेंसी निकाली, इस 'भूखे' कैंडिडेट के क्रिएटिव CV ने लोगों का दिल जीत लिया

ये सीवी असल में 11 पेज का एक ग्राफिकल प्रेजेंटेशन था, कॉरपोरेट में जिसे पीपीटी बोलते हैं. लोग इसे बनाने वाले रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
Swiggy के पोस्ट पर रोहित का जवाब. (फोटो/ Linkedin)

Swiggy ने कुछ दिन पहले Linkedin पर एक वैकेंसी डाली. 'कॉपीराइटर' टाइटल से. इस पोस्ट के लिए कई लोगों ने अप्लाई किया. लेकिन चर्चा है रोहित नाम के बंदे की. इन्होंने स्विगी में नौकरी करने के लिए कैजुअल, लेकिन क्रिएटिव स्टाइल में अपना सीवी भेजा. ये सीवी असल में 11 पेज का एक ग्राफिकल प्रेजेंटेशन था, कॉरपोरेट में जिसे पीपीटी बोलते हैं.

Advertisement
PPT में भेजा CV वायरल

रोहित ने अपने क्रिएटिव CV में सबसे पहले संस्कारों को तरजीह दी. Swiggy को ‘हाय’ बोला. ये भी बताया कि स्विगी की इस नौकरी के लिए वो 'भूखे' हैं.


दूसरी स्लाइड में ये अपने इंस्टाग्राम का स्क्रीनशॉट डालते हैं. बताते है, “मैं Zomato को फॉलो नहीं करता”. यानी दगाबाज़ी करने का स्कोप ही खत्म है.

Advertisement


लेकिन अगली स्लाइड में ये Zomato को फॉलो करते हुए दिखे. लिखा,

लेकिन मैंने अभी-अभी फॉलो कर लिया. कम्पटीशन (बहुत है) आप तो जानते हैं.

चौथी स्लाइड में रोहित बताते हैं कि स्विगी उन्हें कॉपीराइटर के तौर पर हायर करे तो क्यों करे. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए आपको फनी होना चाहिए जोकि वो हैं. इसके लिए वो अगली स्लाइड में कारण भी देते हैं.

Advertisement


रोहित के मुताबिक वो एक एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं. इसे साबित करने के लिए उन्होंने दो तस्वीरें भी चस्पा दीं. एक में वो स्टैंडअप करते हुए दिखे और दूसरी तस्वीर में मशहूर स्टैंडअप आर्टिस्ट अनुभव सिंह बस्सी के साथ दिखाई दिए.


हर कामयाब शख्स के पीछे एक महिला होती है. रोहित कामयाब होने की कोशिश कर रहे हैं. जब भी होंगे, इसकी वजह अपनी मम्मा को बताएंगे. उन्होंने अगली स्लाइड में ये बता भी दिया. वो कहते हैं कि वो फनी हैं, जो इस जॉब के लिए जरूरी है. और वो फनी हैं क्योंकि उनकी मम्मी उन्हें ये बताती हैं. 


रोहित फोन में घुसे रहने को इस जॉब के लिए जरूरी बताते हैं. बात भी सही है. स्विगी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. सोसायटी में क्या, कहां, कैसे ट्रेंड कर रहा है, ये जानने के लिए सोशल मीडिया एंथुजिएस्ट होना जरूरी है. स्लाइड में ये दावा करते हैं कि इनका स्क्रीन टाइम 7 घंटे प्लस है. मल्लब ये तो रहते भी फोन के अंदर हैं.


आगे मीम का इस्तेमाल कर रोहित ये भी बताते हैं कि उन्हें कॉपीराइटिंग की ठेकेदारी देने में में Swiggy का क्या फायदा है. वो ये है, 

कोई ट्रेंड मेरी आंखों से नहीं बच सकता!

कॉपीराइटर हैं तो लिखना तो आना ही चाहिए. रोहित को लिखना भी आता है. स्लाइड में बताते हैं- मेरे पास कॉपी है और मैं लिखता भी हूं.

पता था कंपनी को ये गुस्ताखी अखर सकती है. सो तुरंत ही माफी मांगकर लिखा- घटिया मजाक के लिए खेद है.

और सबसे क्रिएटिव थी ये स्लाइड. उड़ते हुए पत्र का ग्राफ़िक लगा कर लिख दिया- पोर्टफोलियो मेल कर दिया है!

आखिरी स्लाइड में इन्होंने स्विगी को स्वीट सी धमकी दे दी. लिखा कि अगर मुझे नौकरी नहीं दी तो… (जादू टोना कर दूंगा.)

एहसान ये कि सिर्फ बता रहा हूं.

लोगों को नौकरी मांगने का ये तरीका बहुत पसंद आया. रोहित के Linkedin पोस्ट पर अलग-अलग तरीके के कमेंट भी आ रहे है. आपको रोहित का 'इस्टाइल' कइसा लगा, हमें कॉमेंट करके बताएं.

ऐसी वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement