उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक गाय ने 8 अगस्त को कोहराम मचा दिया. उसके हमले से लोगों में हड़कंप मच गया जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया गया कि गाय के हमले से 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. इस पर सियासी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमले की फुटेज शेयर कर योगी सरकार से सवाल पूछा है कि छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर जो IAS नियुक्त किए गए थे, वो कहां हैं.
लखनऊ में गाय ने कई लोगों को मारे सींग, दहलाने वाला वीडियो शेयर कर अखिलेश ने IAS को किया याद
फुटेज में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की गाय किस तरीके से एक लड़की के पीछे दौड़ रही है. कुछ लोग लड़की को बचाने के लिए वहां आते हैं तो गाय उन पर भी हमला करने की कोशिश करती है.

आजतक से जुड़े सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक फुटेज लखनऊ के रकाबगंज क्षेत्र के खजुआ चौकी के पास का है. एक काले रंग की गाय किस तरीके से एक लड़की के पीछे दौड़ रही है. कुछ लोग लड़की को बचाने के लिए वहां आते हैं तो गाय उन पर भी हमला करने की कोशिश करती है. लड़की वहां से निकलने की कोशिश करती है, लेकिन गाय उस पर अपने सींग से हमला करती है और उसे नीचे गिरा देती है. इतने में एक लड़का उस लड़की को बचाने आता है तो गाय उस पर भी हमला कर उसे नाली में गिरा देती है. जैसे-तैसे लड़का वहां से अपनी जान बचाकर भागता है.
वीडियो में दिखता है कि गाय के साथ एक सांड भी है. हालांकि उसने किसी पर हमला नहीं किया. बताया जा रहा है कि रकाबगंज के लोगों ने इसकी जानकारी नगर निगम को दी. जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम ट्रक में गाय को लेकर चली गई.
यह भी पढ़ें: केरल में 358 लोगों की मौत पर BJP नेता बोले- 'गाय काटोगे तो ऐसी तबाही होगी... '
बाद में घटना का वीडियो X पर शेयर कर अखिलेश यादव ने लिखा,
"छुट्टा पशुओं की समस्या से लड़ने के लिए जो IAS नियुक्त किए गए थे, उनके संदर्भ के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी का ये वीडियो.
कोई है?"
आजतक से बातचीत करते हुए नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी अभिनव वर्मा ने बताया कि गाय को पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि गाय को शहर से दूर गौ आश्रय कान्हा उपवन में भेज दिया गया है.
वीडियो: “3 किलो बीफ की परमिशन..” महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया BSF के फर्जी लेटरहेड छपवाने का आरोप