The Lallantop

राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे, INDIA गठबंधन ने की घोषणा

राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा, “CPP अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने की बात कही है. अन्य पदाधिकारियों के बारे में फैसला बाद में किया जाएगा.”

post-main-image
बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने की मांग उठी थी. (फोटो- ट्विटर)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी निभाएंगे (Rahul Gandhi Leader of Opposition). पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद ये घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर 25 जून को हुई विपक्ष की बैठक के ये बाद ये फैसला लिया गया.

वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 

“CPP अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने की बात कही है. अन्य पदाधिकारियों के बारे में फैसला बाद में किया जाएगा.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. इनमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के हनुमान बेनीवाल, शरद पवार NCP की सुप्रिया सुले और TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन का नाम शामिल है.

शिवसेना (UBT) के नेता आनंद दुबे ने बताया,

“INDIA गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने 99 सीटें जीती हैं. राहुल गांधी ने इसमें अहम भूमिका निभाई. हमें खुशी है कि उन्हें विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है.”

राहुल गांधी से पहले गांधी परिवार से दो बार नेता विपक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी 13 अक्टूबर 1999 से 6 फरवरी 2004 के बीच ये जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. वहीं उनसे पहले राजीव गांधी भी नेता प्रतिपक्ष रहे थे. वो 18 दिसंबर 1989 से 24 दिसंबर 1990 तक विपक्ष के लीडर रहे थे.

बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने की मांग उठी थी. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. जिसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पारित होने पर राहुल गांधी ने इस बारे में सोचने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों से कुछ वक्त मांगा था.

वीडियो: 'हमारे नेता का अपमान', स्पीकर के चुनाव पर राहुल गांधी का पीएम पर निशाना