The Lallantop

जेल में बंद सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप, फिर जिंदा जलाकर हत्या...इस अफ्रीकी देश में हो क्या रहा है?

Congo Conflict: M23 विद्रोहियों ने मुंजेंजे जेल में बंद सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप किया और इसके बाद उन्हें जिंदा जलाकर मार दिया. बता दें कि पिछले हफ्ते विद्रोहियों ने Democratic Republic of Congo के ‘Goma’ शहर पर कब्जा कर लिया था.

post-main-image
गोमा की जेल में बंद सैकड़ो महिलाओं को जिंदा जलाकर मार दिया गया (फोटो: रॉयटर्स)

रवांडा समर्थित M23 विद्रोहियों द्वारा कांगो के ‘गोमा’ शहर (Goma Struggle) पर कब्जा करने के बाद कई क्रूर घटनाएं सामने आई हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, विद्रोहियों ने मुंजेंजे जेल में बंद सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप किया और इसके बाद उन्हें जिंदा जलाकर मार दिया. बता दें कि पिछले हफ्ते विद्रोहियों ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो (Democratic Republic of Congo) के ‘गोमा’ शहर पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद से वहां के नागरिकों के साथ लगातार हिंसा जारी है. इस हिंसा में मारे गए हजारों लोगों के शव अभी भी दफनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

‘रेप के बाद जिंदा जला डाला…’

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोमा के मुंजेंजे जेल में महिला कैदियों के विंग पर हमला किया गया. सेना के उप प्रमुख विवियन वान डे पेरे ने बताया कि कई हजार पुरुष जेल से भागने में सफल रहे, लेकिन महिलाओं के लिए रिजर्व्ड एरिया में आग लगा दी गई. हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. क्योंकि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को M23 विद्रोहियों द्वारा कब्जा किए गए एरिया में एंट्री करने पर बैन लगा हुआ है. लेकिन सबूतों से पता चलता है कि जेल में महिलाओं के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं.

वान डे पेरे ने बताया,

“4,000 कैदियों के जेल से भागने की एक बड़ी घटना हुई थी. उस जेल में कुछ सौ महिलाएँ भी थीं. उन सभी के साथ बलात्कार किया गया और फिर उन्होंने महिला विंग में आग लगा दी. इसके बाद वे सभी मर गईं.”

घटना का वीडियो आया सामने

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आने का दावा किया गया. जिसमें एक इमारत से काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसमें से कई लोग इमारत से बाहर निकलकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना 27 जनवरी की सुबह की बताई जा रही है. जिसकी जानकारी मंगलवार, 4 फरवरी को सामने आई.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने बताया कि, इस संघर्ष में बड़े पैमाने पर मर्डर, रिफ्यूजी कैंप पर बमबारी, गैंप रेप और यौन हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें: हफ्ते भर में 800 मौतें, हर तरफ खून की गंध... इस देश में नरसंहार जैसी स्थिति, विद्रोही और सेना के बीच भयंकर लड़ाई

कांगो में क्यों हो रही हिंसा?

कांगो के सबसे समृद्ध हिस्सों में कई इलाका खनिज संसाधनों से भरपूर है. ये शहर सोने, कोल्टन और टिन की खदानों के लिए जाना जाता है. इसलिए इस इलाके पर कंट्रोल को लेकर कई विद्रोही गुट संघर्ष कर रहे हैं. उन्हीं में से एक है- ‘M23 विद्रोही समूह’. 

इससे पहले भी इस इलाके पर कंट्रोल को लेकर कई विद्रोह हो चुके हैं. 1996-1997 और 1998-2003 में हुई जंग में गोमा के लाखों लोग मारे गए थे.

वीडियो: दुनियादारी: 60 साल में 60 लाख मौतें! कॉन्गो और रवांडा में क्या विवाद चल रहा है?