The Lallantop

"तो विवाद होगा..."- ज्ञानवापी पर योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम समाज से क्या कहा?

योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी गठबंधन और पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर भी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
post-main-image
CM Yogi speaks on Gyanvapi mosque, calls for correction in historic wrong

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ज्ञानवापी को मस्जिद (Gyanvapi) कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा. न्यूज़ एजेंसी ANI के साथ हुई बातचीत में उन्होंने ऐसा कहा. इस बातचीत एक क्लिप टि्वटर पर 31 जुलाई, 2023 को जारी की गई है.

Advertisement

इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद का क्या समाधान है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 

‘अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा. भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे ना. मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं ना. ज्योतिर्लिंग हैं, देव प्रतिमाएं हैं, पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही हैं? और मुझे लगता है ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि साहब, ऐतिहासिक गलती हुई है और हम चाहते हैं उस गलती का समाधान हो.’  

Advertisement
‘वो डॉट डॉट डॉट डॉट ग्रुप है’

वहीं विपक्षी एकता के गठबंधन INDIA पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राय पूछी तो उन्होंने कहा, 

‘उसे इंडिया नहीं बोलना चाहिए. वो डॉट डॉट डॉट डॉट ग्रुप है. चोला बदल लेने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी.’  

वहीं पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 

Advertisement

‘मैं पिछले सवा छह सालों से यूपी का CM हूं. 2017 से यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ. यूपी के पंचायत, निकाय और विधानसभा चुनाव देखिए और पश्चिम बंग़ाल के चुनाव देखिए. वहां जिस तरह विपक्षी दलों के लोगों पर हमले हुए उस पर सब चुप हैं. विपक्षी पूरे देश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई पूरी बातचीत का पॉडकास्ट ANI पर 31 जुलाई की शाम 5 बजे रिलीज होगा.

Advertisement