The Lallantop

9वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट ने बच्चे को दिया जन्म, हॉस्टल का वार्डन सस्पेंड

बच्ची हॉस्टल से घर आई थी. इस दौरान उसे पेट दर्द हुआ. घरवाले हॉस्पिटल ले गए, तो पता चला कि वो प्रेग्नेंट है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक 14 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्ची 9वीं क्लास की छात्रा है. वो एक सरकारी स्कूल के हॉस्टल में रहती है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची हॉस्टल से घर आई हुई थी. इस दौरान उसे पेट दर्द हुआ. घरवाले उसे हॉस्पिटल ले गए, तो पता चला कि वो प्रेग्नेंट है. इसके बाद 9 जनवरी को हॉस्पिटल में उसकी डिलीवरी हुई. उसने एक बच्चे को जन्म दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मामले में पूछताछ चल रही है. बच्ची कर्नाटक के तुमकुरु जिले के एक सरकारी स्कूल के हॉस्टल में रह रही थी. हॉस्टल से वो चिक्कबल्लापुर जिले के बागेपल्ली तालुक स्थित अपने घर आई. इस दौरान पेट दर्द की शिकायत की. पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां स्कैनिंग के बाद डॉक्टरों को पता चला कि वो गर्भवती है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक से फिर स्कूली बच्चों से वॉशरूम साफ कराने का वीडियो आया, क्या इस बार कोई एक्शन हुआ?

Advertisement

लड़की को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और मेडिकल टेस्ट के बाद, डॉक्टरों ने 9 जनवरी को डिलीवरी कराई. हॉस्पिटल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (रेप) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की का वजन कम था, लेकिन उसकी और बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. बाल कल्याण समिति ने बच्ची की काउंसलिंग की है. अधिकारी के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने अपने स्कूल के एक नाबालिग लड़के का नाम लिया, जो उसका सीनियर है. हालांकि, पूछताछ के दौरान लड़के ने इससे इनकार कर दिया.

अधिकारी ने कहा,

Advertisement

"हमने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन घटना के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. लड़की और उसके माता-पिता कुछ खुलकर बता नहीं रहे हैं. उनकी काउंसलिंग की जा रही है. लड़की अपने बयानों पर कायम नहीं है. उसने दूसरे लड़के का भी नाम लिया, वो भी स्कूल में उसका सीनियर है. इसलिए, हम यह पता लगाने के लिए उन सभी से पूछताछ कर रहे हैं कि कौन जिम्मेदार था."

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, तुमकुरु जिला प्रशासन ने हॉस्टल वार्डन को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- स्कूल का सेप्टिक टैंक 'दलित' छात्रों से साफ कराने का आरोप, प्रिंसिपल सस्पेंड

वीडियो: 'बुद्धा बॉय' नाम के चमत्कारी बाबा पर रेप का आरोप, करोड़ों रुपये समेत 16 देशों की करेंसी बरामद

Advertisement