The Lallantop

बंगाल विधानसभा में हंगामा, BJP चीफ विप सस्पेंड, ममता बोलीं- 'ये डकैत पार्टी है'

विधानसभा में हंगामा करने के लिए शंकर घोष को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. ये निलंबन उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर बोलने से पहले ही भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

Advertisement
post-main-image
विधानसभा अध्यक्ष बिमन बनर्जी ने भाजपा विधायकों और पार्टी के चीफ व्हिप शंकर घोष को निलंबित कर दिया. (फोटो- X)

पश्चिम बंगाल विधानसभा में 4 सितंबर को खूब हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान विपक्षी भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे सदन में तनाव बढ़ गया और स्थिति (BJP chief whip injured amid CM Mamata Banerjee speech) अनियंत्रित हो गई. हंगामे के दौरान भाजपा के चीफ व्हिप शंकर घोष घायल हो गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बीजेपी विधायकों ने लगाए नारे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में TMC की सरकार भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी मजदूरों पर हमलों की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित करने की कोशिश कर रही थी. तभी हंगामा शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष बिमन बनर्जी ने भाजपा विधायकों और पार्टी के चीफ व्हिप शंकर घोष को निलंबित कर दिया. जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए मार्शलों बुलाए जाने पर तनाव उत्पन्न हो गया. भाजपा विधायक वेल के सामने आ गए और "जय श्री राम" के नारे लगाने लगे.

शोरगुल के बीच बनर्जी बोलने के लिए खड़ी हुईं. उन्होंने भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर "बंगाल विरोधी" होने और बंगालियों के उत्पीड़न पर चर्चा को रोकने का आरोप लगाया. विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच सीएम ने कहा,

Advertisement

"भाजपा भ्रष्ट लोगों की पार्टी है, वोट चोरों की पार्टी है. वो सबसे बड़ी डकैत पार्टी हैं. हमने संसद में देखा कि कैसे उन्होंने हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए CISF का इस्तेमाल किया. बांग्ला-विरोधी भाजपा हटाओ , देश बचाओ."

ममता बनर्जी ने आगे कहा,

"मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, एक दिन ऐसा आएगा जब इस सदन में भाजपा का एक भी विधायक नहीं बैठेगा. जनता आपको सत्ता से बेदखल कर देगी. केंद्र में मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही गिर जाएगी."

Advertisement

सीएम ममता ने ये भी दावा किया कि भाजपा प्रवासियों पर हमलों को लेकर विधानसभा में चर्चा के खिलाफ है. विधानसभा में हंगामा करने के लिए शंकर घोष को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. ये निलंबन उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर बोलने से पहले ही भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जब घोष ने जाने से इनकार किया तो विधानसभा मार्शलों को बुलाया गया, और उन्हें घसीटकर सदन से बाहर निकाल दिया गया.

शुभेंदु ने ममता को चोर बताया

हंगामे पर बोलते हुए, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. अधिकारी एक पोस्ट में लिखा,

"आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई. ममता और उनके गुलाम प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या कर दी."

इसके बाद शुभेंदु अधिकारी बंगाल विधानसभा पहुंचे और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पूरे TMC काडर को 'गुंडा' बताया. अधिकारी ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

"पूरा TMC काडर गुंडा है. उन्होंने शंकर घोष पर बेरहमी से हमला किया और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. पूरी कार्यवाही चोर ममता बनर्जी द्वारा भड़काई गई थी. वो बंगाल की सबसे बड़ी चोर हैं."

बता दें कि हफ्ते के शुरुआत में अधिकारी को कार्यवाही में बाधा डालने के कारण विशेष सत्र में बची हुई अवधि के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था.

वीडियो: 'ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या' जमकर भड़के अमित शाह

Advertisement